सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
गुजरात में अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर खंड पर कुछ स्थानों पर फुटपाथ की खराब स्थिति के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ठेकेदार, प्राधिकरण इंजीनियर और एनएचएआई अधिकारी को निलंबित किया
Posted On:
03 JUL 2025 5:24PM by PIB Delhi
गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा (एनएच-754के) के 6-लेन सांचोर-संतालपुर खंड (किलाना से संतालपुर तक पैकेज-4) के कुछ स्थानों पर फुटपाथ की खराब स्थिति की घटना की सूचना मिली थी, जिसका निर्माण मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (ठेकेदार) द्वारा किया गया था।
गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे की कुल लंबाई 130 किमी (6-लेन) है और 10 पैचों में बायीं ओर 1.35 किमी (3-लेन) और 5 पैचों में दायीं ओर 1.36 किमी (3-लेन) की लंबाई में फुटपाथ की खराब स्थिति है।
फुटपाथ की सतह की यह स्थिति एग्रीगेट इंटर लेयर (एआईएल), सीमेंट ट्रीटेड बेस (सीटीबी) और खराब जल निकासी में दोषों के कारण हुई है। यह परियोजना इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर है और ठेकेदार को अभी तक पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है । ठेकेदार अपने जोखिम और लागत पर इसे ठीक करेगा।
मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को फुटपाथ की खराब स्थिति के कारण तत्काल आधार पर चालू/भविष्य की बोलियों में भाग लेने से रोक दिया गया है। रोक लगाने और 2.8 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
प्राधिकरण के इंजीनियर (मेसर्स एसए इंफ्रा और मेसर्स उपम के सहयोग से) को भी तत्काल आधार पर चालू/भविष्य की बोलियों में भाग लेने से रोक दिया गया है और रोक के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, पालनपुर को निलंबित कर दिया गया है।
फुटपाथ की इस खराब स्थिति का विश्लेषण करने के लिए आईआईटी-बीएचयू, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-गांधीनगर के सेवानिवृत्त और वर्तमान प्रोफेसरों के साथ विशेषज्ञ समितियां गठित की गई हैं। विशेषज्ञ समितियां साइट का दौरा कर रही हैं, परीक्षण करने के लिए नमूने एकत्र कर रही हैं और किए जाने वाले विस्तृत उपचारात्मक उपायों की सिफारिश कर रही हैं। ठेकेदार ने सुधार कार्य पहले ही शुरू कर दिया है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/एसके
(Release ID: 2141887)