स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति ने एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाई


एम्स संस्थान आज गुणवत्ता, सेवा और नवाचार में उत्कृष्टता के केंद्र बन गए हैं और एम्स गोरखपुर इस परंपरा को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है: श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

 “चाहे सर्जरी की नई तकनीकें तैयार करना हो या प्रारंभिक निदान देखभाल के लिए उपकरण बनाना हो या बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए एलोपैथी और होम्योपैथी की सर्वोत्तम प्रथाओं का मिश्रण करना हो, एम्स ने स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा में एक मानक स्थापित किया है,”


“डॉक्टरों की राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे न केवल दुखों को दूर करते हैं बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी योगदान देते हैं”

श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एम्स स्नातकों से सहानुभूति, ईमानदारी और नवाचार के साथ राष्ट्र की सेवा करने का आग्रह किया

यह पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है कि एम्स गोरखपुर का पहला बैच आज स्नातक हो रहा है: श्री योगी आदित्यनाथ

एम्स गोरखपुर स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा में तेज प्रगति का प्रतीक है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल

Posted On: 30 JUN 2025 7:52PM by PIB Delhi

एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन के तौर पर, एम्स गोरखपुर ने माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित में अपना पहला दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ; केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, "एम्स गोरखपुर न केवल पूर्वांचल के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बन गया है, बल्कि भारत के पूरे पूर्वी क्षेत्र के लिए उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभर रहा है। यह संस्थान सेवा, करुणा और वैज्ञानिक भावना के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण को दर्शाता है।" उन्होंने कहा, "एम्स संस्थान आज गुणवत्ता, सेवा और नवाचार में उत्कृष्टता के केंद्र बन गए हैं और एम्स गोरखपुर इस परंपरा को सफलता के साथ आगे बढ़ा रहा है।"

राष्ट्रपति ने कहा कि एम्स गोरखपुर बहुत ही कम समय में तृतीयक (टेरटियरी) देखभाल के एक प्रमुख संस्थान के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तथा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को बहुत प्रभावी ढंग से सेवा प्रदान कर रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा, "चाहे वह सर्जरी की नई तकनीक या प्रारंभिक निदान देखभाल के लिए उपकरणों का निर्माण हो या बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए एलोपैथी और होम्योपैथी की सर्वोत्तम प्रथाओं का सम्मिश्रण हो, एम्स ने स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा में एक मानक स्थापित किया है।" उन्होंने देश में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने में एम्स संस्थानों के योगदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "भारत की गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती हैं।"

राष्ट्रपति ने छात्रों को उनके त्याग, कड़ी मेहनत और अनुशासन के लिए बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास में डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा, "वे न केवल दुखों को कम करते हैं बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भी योगदान देते हैं।"

छात्रों को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "चिकित्सा उपचार न केवल लोगों की सेवा है, बल्कि राष्ट्र की सेवा का एक महत्वपूर्ण साधन भी है"। उन्होंने कहा, "टेलीमेडिसिन, डायग्नोस्टिक्स में एआई, रोबोटिक सर्जरी और वियरेबल हेल्थ टेक जैसी तकनीकें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ा रही हैं।"

राष्ट्रपति ने छात्रों और अभिभावकों को उनके अथक त्याग, कड़ी मेहनत और अनुशासन के लिए बधाई देते हुए अपने संबोधन का समापन किया।

इस अवसर पर श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने संस्थान की स्थापना के भावनात्मक और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह संस्थान उन किसानों की जमीन पर बना है जिन्होंने देश की भलाई के लिए अपना बलिदान दिया।” उन्होंने छात्रों से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने और लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सहानुभूति, ईमानदारी और सेवा के मूल्यों को अपनाने के लिए अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया।

श्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, “यह पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है कि आज एम्स गोरखपुर का पहला बैच स्नातक हो रहा है।” उन्होंने क्षेत्र के परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए कहा: “कभी जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों के प्रति संवेदनशील माने जाने वाले इस क्षेत्र में आज जौनपुर, सिद्धार्थनगर और अन्य जिलों में कई मेडिकल कॉलेज और तृतीयक देखभाल संस्थान हैं।”

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने एम्स गोरखपुर के तेज विकास और प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “यह गर्व का क्षण है कि छह वर्षों के भीतर, एम्स गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है और साथ ही साथ उच्च चिकित्सा शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।” देश भर में एम्स संस्थानों के विस्तार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने 2014 से एम्स संस्थानों की संख्या 7 से बढ़ाकर 23 कर दी है।”

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत स्वास्थ्य सेवा के प्रति समग्र दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य सेवा अब सिर्फ बीमारियों के इलाज तक सीमित नहीं रह गई है। यह अब व्यापक और एकीकृत स्वास्थ्य यानी निवारक, प्रोत्साहन, उपचारात्मक, उपशामक और पुनर्वास देखभाल की ओर विकसित हो गई है। ये सभी अब हमारी नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत स्वास्थ्य सेवा की परिभाषा में शामिल हैं।"

दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने 8 उत्कृष्ट स्नातकों को स्वर्ण पदक प्रदान किए, जिनमें 6 एमबीबीएस छात्र, 1 एमएससी नर्सिंग और 1 एमएससी मेडिकल छात्र शामिल हैं। इस समारोह में पहले बैच के कुल 61 छात्रों ने अपनी डिग्री प्राप्त की, जिनमें 48 एमबीबीएस छात्र, 8 एमएससी मेडिकल छात्र और 5 एमएससी नर्सिंग छात्र शामिल हैं।

एम्स गोरखपुर की पहली दीक्षांत स्मारिका का विमोचन माननीय राज्यपाल द्वारा किया गया और इसकी पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की जाएगी।

यह पहला दीक्षांत समारोह एम्स गोरखपुर के लिए एक मील का पत्थर है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान और चिकित्सा शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत किया है।

समारोह में एम्स गोरखपुर के प्रेसिडेंट श्री देश दीपक वर्मा, एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता (एसएम) के साथ-साथ संकाय सदस्य और छात्र भी मौजूद थे।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी/एसएस


(Release ID: 2140958) Visitor Counter : 12
Read this release in: English , Urdu , Punjabi