नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय शहरों में रूफटॉप सोलर अपनाने को बढ़ावा देने के लिए सिटी एक्सेलेरेटर कार्यक्रम का शुभारंभ

Posted On: 20 JUN 2025 10:24AM by PIB Delhi

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सचिव श्री संतोष कुमार सारंगी (भा.प्र.से.) ने आज अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा कार्यबल के लिए कौशल विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सिटी एक्सेलेरेटर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन (एसएसईएफ) के सहयोग से किया जा रहा है।

सिटी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) के तहत एक प्रमुख पहल है। यह विश्व की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सोलर (आरटीएस) योजना है। इसका उद्देश्य भारतीय शहरों में आरटीएस को तेज़ी से अपनाना है। इस कार्यक्रम को:

  • शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) और डिस्कॉम को तकनीकी सहायता
  • क्षमता निर्माण और संस्थाओं को मजबूत बनाने
  • शहर स्तर पर नीति और विनियामक ढांचे को सक्षम बनाने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

पहले चरण में यह कार्यक्रम 10 राज्यों के 30 शहरों में शुरू किया जाएगा। इस चरण के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर इसे 100 शहरों में आगे बढ़ाया जाएगा।

पृष्ठभूमि

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है और यह 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सिटी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम शहरी क्षेत्रों - ऊर्जा खपत के प्रमुख केंद्र - को लक्षित करके एक केंद्रित और संरचित दृष्टिकोण के साथ इस दृष्टिकोण का समर्थन करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थागत क्षमता का निर्माण करना, डिस्कॉमों और शहरी स्थानीय निकायों जैसे हितधारकों के लिए रूफटॉप सोलर लाभों की आर्थिक समझ बढ़ाना और सहयोग एवं ज्ञान साझा करके नीतिगत नवाचार को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य:

  • तकनीकी सहायता के माध्यम से आरटीएस अपनाने में शहर-स्तरीय बाधाओं की पहचान करना और उनका समाधान करना।
  • हितधारकों को लाभ के बारे में बताने के लिए आर्थिक मॉडल और माध्यम विकसित करना।
  • लक्षित जागरूकता, कौशल विकास और आउटरीच अभियानों में सहयोग करना।
  • टूलकिट, जानकारी और सफलता की कहानियाँ बनाना और उनका प्रसार करना।
  • नीतिगत सुधारों और नवीन व्यवसाय मॉडल पर शहरों को सलाह देना।
  • शहर के प्रशासकों, डिस्कॉमों और राज्य की नोडल एजेंसियों (एसएनए) के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाना।

एमएनआरई में एक समर्पित सेल स्थापित किया गया है और प्रत्येक शहर में कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ टीमें तैनात की जाएंगी ताकि प्रभावी जमीनी सहयोग और निगरानी सुनिश्चित की जा सके। सिटी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम का उद्देश्य सौर ऊर्जा के लिए तैयार शहरों का निर्माण करके और अनुकरणीय मॉडल बनाकर, भारत के शहरी ऊर्जा परिदृश्य को बदलना और इसके स्वच्छ ऊर्जा प्रसारण में सार्थक योगदान देना है।

****

एमजी/केसी/पीपी/एनके
 


(Release ID: 2138304)
Read this release in: English , Urdu