भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई  ने डेल्हीवरी लिमिटेड द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड  की कम से कम 99.44% इक्विटी और प्रेफरेंस शेयरहोल्डिंग (पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है

प्रविष्टि तिथि: 17 JUN 2025 7:54PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड के कम से कम 99.44% इक्विटी और प्रेफरेंस शेयरहोल्डिंग (पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर) के डेल्हीवरी लिमिटेड  द्वारा अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में डेल्हीवरी लिमिटेड (डेल्हीवरी) द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (ईकॉम) की कम से कम 99.44% इक्विटी और प्रेफरेंस शेयरहोल्डिंग (पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर) का अधिग्रहण शामिल है।

डेल्हीवरी एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध भारतीय कंपनी है। यह एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी है और लॉजिस्टिक्स सेवाओं की पूरी रेंज उपलब्ध कराती है, जिसमें एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी सामान डिलीवरी, फुल ट्रकलोड फ्रेट, पार्ट-ट्रकलोड फ्रेट, वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन सेवाएं (सप्लाई चेन सॉफ्टवेयर साल्यूशन्स और वैल्यू-एडेड सेवाएं सहित), और क्रॉस-बॉर्डर एक्सप्रेस सेवाएं शामिल हैं। डेल्हीवरी घरेलू और वैश्विक साझेदारों के नेटवर्क के माध्यम से काम करती है और इसने ऑटोमेशन, स्व-विकसित लॉजिस्टिक्स तकनीक और डेटा इंटेलिजेंस क्षमताओं में निवेश किया है।

ईकॉम एक सार्वजनिक गैर-सूचीबद्ध भारतीय कंपनी है। यह भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग को लॉजिस्टिक्स साल्यूशन्स प्रदान करती है। ईकॉम ऑटोमेटेड साल्यूशन्स का उपयोग करके पिकअप, प्रोसेसिंग, नेटवर्क संचालन, डिलीवरी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स और रिटर्न मैनेजमेंट को सक्षम बनाती  है। ईकॉम भंडारण और वेयरहाउसिंग साल्यूशन्स भी प्रदान करती है।

आयोग का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2137031) आगंतुक पटल : 13
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil