राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एनएचआरसी ने बिहार के पीएमसीएच में कथित रूप से उपचार में देरी के कारण बलात्कार और क्रूर शारीरिक हमले की शिकार नाबालिग की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया है


बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है

प्रविष्टि तिथि: 02 JUN 2025 5:43PM by PIB Delhi

देश के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया कि 1 जून, 2025 को बलात्कार और क्रूर शारीरिक हमले की शिकार नौ वर्षीय लड़की की पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच), बिहार में मौत हो गई थी। अस्पताल पर आरोप है कि उस लड़की का इलाज शुरू करने के लिए बिस्तर मिलने से पहले कई घंटों तक एम्बुलेंस में ही इंतजार करना पड़ा था। 26 मई, 2025 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और 30 मई, 2025 को उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया।

आयोग ने कहा है कि अगर समाचार रिपोर्ट में सच्चाई है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए, आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

1 जून, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी अपराधी ने पहले भी एक अन्य 12 वर्षीय लड़की के साथ यही अपराध किया और उसे मारने का प्रयास किया था।

 

***

एमजी/केसी/एके/एसके  


(रिलीज़ आईडी: 2133352) आगंतुक पटल : 30
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu