कोयला मंत्रालय
मई 2025 में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से मासिक उत्पादन एवं रवानगी
Posted On:
02 JUN 2025 4:40PM by PIB Delhi
मई 2025 के महीने में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन ने मजबूत प्रदर्शन किया है। मई 2025 में कुल 16.432 मिलियन टन (एमटी) कोयले का उत्पादन हुआ, जो मई 2024 की तुलना में 24.57 प्रतिशत की महत्वपूर्ण साल-दर-साल वृद्धि दर्शाता है।
उत्पादन के साथ-साथ कोयले की रवानगी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मई 2025 में कुल 17.499 मिलियन टन (एमटी) कोयले की रवानगी की गई, जो पिछले साल मई 2024 के दौरान रवानगी से अधिक है। यह मई 2024 की तुलना में 13.763 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कोयले के उत्पादन और रवानगी दोनों में वृद्धि होने से बिजली, इस्पात और सीमेंट जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों को कोयले की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
इसके अतिरिक्त, मई माह के दौरान तीन महत्वपूर्ण मंजूरियां प्राप्त की गईं, जिनमें विभिन्न कोयला ब्लॉकों के लिए चरण-I और चरण-II संबंधी वन स्वीकृति तथा खनन पट्टे का निष्पादन शामिल हैं।
इसके अलावा, 29 मई, 2025 को छह कोयला ब्लॉकों के लिए निहित आदेश पर हस्ताक्षर किए गए। ये ब्लॉक छह राज्यों में स्थित हैं: महाराष्ट्र (1 ब्लॉक), ओडिशा (1), छत्तीसगढ़ (2), झारखंड (1), और मध्य प्रदेश (1), सभी नीलामी के 11वें चरण के तहत हैं।
ये सकारात्मक प्रगति कोयला उत्पादन को बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के विजन में योगदान देने के लिए कोयला मंत्रालय के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।
***
एमजी/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2133308)
Visitor Counter : 18