रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

छठे 25T बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का शुभारंभ

प्रविष्टि तिथि: 28 MAY 2025 3:04PM by PIB Delhi

छठे 25T बोलार्ड पुल (बीपी) टग सबल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कमोडोर एस श्रीकुमार, डब्ल्यूपीएस, कोलकाता की उपस्थिति में 27 मई 25 को मेसर्स टीआरएसएल, कोलकाता में हुआ।

ये टग 12 नवंबर 21 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के साथ संपन्न छह 25टी बीपी टग के निर्माण के अनुबंध का एक हिस्सा हैं। टग को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है और भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमन के अनुसार बनाया गया है। शिपयार्ड ने चार टगों को नौसेना को सौंप दिया है, जिनका उपयोग भारतीय नौसेना सीमित जल में जहाज से लोगों को चढ़ाने-उतारने, और युद्धाभ्यास के दौरान नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों की सहायता के लिए करती है। सीमित खोज और बचाव अभियान चलाने की क्षमता के साथ यह टग जहाजों को किनारे या लंगर में आग बुझाने में भी सहायता प्रदान करेंगे

ये टग भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं

****

एमजी/केसी/जेके/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2132011) आगंतुक पटल : 14
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Marathi