भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अन्य बातों के साथ-साथ रिंग प्लस एक्वा एवं मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स का जेके मैनी प्रिसिजन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (जेकेएमपीटीएल) में विलय करने; तथा जेकेएमपीटीएल के एयरोस्पेस कारोबार को जेके मैनी ग्लोबल एयरोस्पेस लिमिटेड में विभाजित करने संबंधी संयोजन को मंजूरी दी
Posted On:
27 MAY 2025 7:55PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अन्य बातों के साथ-साथ रिंग प्लस एक्वा एवं मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स का जेके मैनी प्रिसिजन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (जेकेएमपीटीएल) में विलय करने; तथा जेकेएमपीटीएल के एयरोस्पेस कारोबार को जेके मैनी ग्लोबल एयरोस्पेस लिमिटेड में विभाजित करने संबंधी संयोजन को मंजूरी दे दी है।
इस संयोजन में अन्य बातों के साथ-साथ रिंग प्लस एक्वा लिमिटेड (आरपीएएल) एवं मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एमपीपीएल) का जेकेएमपीटीएल में विलय; तथा जेकेएमपीटीएल के एयरोस्पेस कारोबार का जेके मैनी ग्लोबल एयरोस्पेस लिमिटेड (जेकेएमजीएएल) में विभाजन शामिल है।
संबंधित पक्षों ने पहले संयोजन पंजीकरण संख्या सी-2023/12/1089 (पूर्व नोटिस) के साथ एक नोटिस दायर किया था। आयोग ने 6 मार्च 2024 के आदेश के जरिए पूर्व नोटिस के तहत अधिसूचित लेनदेन को मंजूरी दे दी। हालांकि, आयोग की मंजूरी के बाद लेनदेन की संरचना में बदलाव हुआ है।
आरपीएएल रिंग गियर, फ्लेक्स प्लेट और वाटर पंप बियरिंग के निर्माण एवं निर्यात के व्यवसाय में संलग्न है।
एमपीपीएल विभिन्न उद्योगों के लिए परिशुद्ध उत्पादों के निर्माण में संलग्न है और अपने ग्राहकों की डिजाइन संबंधी आवश्यकताओं के आधार पर उत्पादों का निर्माण करती है।
जेकेएमपीटीएल और जेकेएमजीएएल, दोनों वर्तमान में कोई कारोबारी गतिविधि का संचालन नहीं कर रही हैं।
इस संबंध में, आयोग का विस्तृत आदेश शीघ्र आएगा।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/आर/एसएस
(Release ID: 2131813)