रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और हल्दिया गोदी परिसर ने तेल रिसाव की स्थिति में तैयारी को मजबूत करने के लिए समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया कार्यशाला आयोजित की

Posted On: 24 MAY 2025 5:22PM by PIB Delhi

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने हल्दिया गोदी परिसर (एचडीसी) के सहयोग से 21-22 मई, 2025 तक दो दिवसीय समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन किया। हल्दिया में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पश्चिम बंगाल तट पर तेल रिसाव की घटनाओं के प्रबंधन में प्रमुख हितधारकों के बीच तैयारी, समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना था।

इस सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय तटरक्षक बल के कमांडर (पश्चिम बंगाल) ने किया। इसमें तटरक्षक प्रदूषण प्रतिक्रिया सेल में आईसीजी और एचडीसी के क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ दी गईं। एचडीसी में प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरणों का एक व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया जिससे प्रतिभागियों को अत्याधुनिक प्रदूषण प्रतिक्रिया प्रणालियों की क्षमताओं की व्यावहारिक समझ मिली।

कोलकाता पत्तन न्यास, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हल्दिया रिफाइनरी, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रिलायंस हल्दिया टर्मिनल्स और अन्य समुद्री और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों के हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

****

एमजी/केसी/पीपी/एनके


(Release ID: 2130959)
Read this release in: English , Urdu , Tamil