कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल महाराष्ट्र के नागपुर में विकसित कृषि पर हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की अध्यक्षता करेंगे
श्री चौहान महाराष्ट्र के कृषि और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की भी समीक्षा करेंगे
केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे
श्री शिवराज सिंह चौहान पिंक बॉलवर्म के लिए एआई-आधारित स्मार्ट ट्रैप को भी लॉन्च करेंगे
Posted On:
17 MAY 2025 3:14PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वे विकसित कृषि पर उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक की अध्यक्षता करेंगे । इसके साथ ही वे नागपुर, महाराष्ट्र में प्रमुख कृषि एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस भी उपस्थित रहेंगे।
यात्रा के दौरान, केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी (एनएसएसएल) का उद्घाटन करेंगे, जो कि डिजिटल कृषि क्षेत्र में एक अग्रणी पहल है और जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर; भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल; और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा सहयोगात्मक रूप से विकसित किया गया है। यह पहल सटीक कृषि पर नेटवर्क कार्यक्रम का हिस्सा है।
केंद्रीय मंत्री कपास की फसलों को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख कीट पिंक बॉलवर्म के लिए एआई-आधारित स्मार्ट ट्रैप भी लॉन्च करेंगे। आईसीएआर-केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर द्वारा विकसित यह तकनीक सटीक कीट नियंत्रण के लिए उन्नत मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर आधारित है।
कार्यक्रम के दौरान इस क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को कृषि में उनके अभिनव योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी की स्थापना, डिजिटल कृषि की दिशा में भारत की यात्रा में एक अहम पड़ाव है। यह लाइब्रेरी पारंपरिक गीले रसायन-आधारित परीक्षण की जगह, मिट्टी के विश्लेषण की एक संपर्क रहित, तेज़ और लागत प्रभावी विधि की सुविधा प्रदान करेगी। भारत के विविध कृषि-जलवायु क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले मृदा स्पेक्ट्रल डेटा को केंद्रीय मंत्री द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
श्री चौहान के साथ सचिव (डीएआरई) और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट, उप महानिदेशक, सहायक महानिदेशक, महाराष्ट्र स्थित आईसीएआर संस्थानों के निदेशक, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद होंगे।
****
एमजी/केसी/एनएस
(Release ID: 2129324)