सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना स्वच्छता किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए


नमस्ते योजना सफाई कर्मचारियों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करती है तथा उन्हें सशक्त बनाती है: डॉ. वीरेंद्र कुमार

Posted On: 08 MAY 2025 7:51PM by PIB Delhi

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज छत्रपति संभाजीनगर में राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

छत्रपति संभाजीनगर में नमस्ते योजना के तहत 110 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों (एसएसडब्लू) का संक्षिप्त विवरण तैयार किया गया है। उनमें से कई कर्मियो को पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड बांटे  गए। स्वच्छता उद्यमी योजना (एसयूवाई) के अंतर्गत मशीनीकृत सफाई वाहनों की खरीद के लिए सब्सिडी वाले कम दर वाले ऋण के लिए स्वीकृति पत्र भी लाभार्थियों को दिए गए।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वाराई आरएसयू की स्थापना के लिए सुरक्षा उपकरण  छत्रपति संभाजीनगर के अतिरिक्त आयुक्त श्री रणजीत पाटिल को सौंपे गए।

इस अवसर पर  डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) योजना के विषय में जानकारी दी जिसका उद्देश्य सफाई कर्मियों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह भी बताया गया कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 68,547 सीवर सेप्टिक टैंक कर्मियों के कार्य  का विवरण तैयार किया गया है तथा 45,871 सीवर सेप्टिक टैंक कर्मियों को पीपीई किट प्रदान की गई है और उनमें से 28,447 को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए हैं।

इस कार्यक्रम में वंचितों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को फिर से दर्शाया गया। हाशिए पर रहे लोगों को प्राथमिकता देना सरकार के विकसित भारत के व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है जहां हर व्यक्ति को भारत की विकास यात्रा में योगदान देने और उससे लाभ उठाने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर फुलंबरी की विधायक श्रीमती अनुराधाताई चव्हाण, महाराष्ट्र सरकार के यांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनिल तनपुरे, महाराष्ट्र सरकार के कनिष्ठ अभियंता श्री प्रेषित वाघमारे, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिंह और महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री राकेश बेद भी उपस्थित थे।

 

* * *

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2127817) Visitor Counter : 21