कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तमिलनाडु की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

Posted On: 02 MAY 2025 5:39PM by PIB Delhi

तमिलनाडु राज्य में ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने के विषय पर 02 मई 2025 को चेन्नई में श्री विक्रम देव दत्त, आईएएस, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और श्री एन. मुरुगनंदम, आईएएस, मुख्य सचिव, तमिलनाडु सरकार के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी श्री प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली, कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री संजीव कुमार कास्सी, कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (विपणन) श्री मुकेश चौधरी और तमिलनाडु पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री डॉ. एल्बी जॉन वर्गीस, आईएएस शामिल थे।

विचार-विमर्श राज्य की अनुमानित बिजली मांग, लिग्नाइट और कोयले की उपलब्धता तथा गर्मियों और मानसून के मौसम के दौरान पीक लोड की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सक्रिय उपायों पर केंद्रित रहा। एनएलसीआईएल से संबंधित भूमि अधिग्रहण, नेवेली खदानों में ओवरबर्डन से एम-सैंड को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधा, लिग्नाइट खदानों के लिए भूमि अधिग्रहण, नेवेली हवाई अड्डे का संचालन शुरू करने और टीएनजीईसीएल एवं एनआईआरएल के बीच संयुक्त उद्यम के गठन के मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिस पर राज्य सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

आज की बैठक में राज्य द्वारा अपनाए गए सक्रिय और प्रगतिशील दृष्टिकोण से आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों में उल्लेखनीय कमी आने तथा तमिलनाडु के लिए विश्वसनीय, सस्ती और टिकाऊ बिजली सुनिश्चित होने और एनएलसीआईएल के मुद्दों का समाधान होने की उम्मीद है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जीके/डीए


(Release ID: 2126258) Visitor Counter : 64
Read this release in: English , Urdu , Tamil