विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
“ऊर्जा भविष्य को स्वरुप देना: चुनौतियां और अवसर” (एसईएफसीओ-2025) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में किया गया
Posted On:
23 APR 2025 6:21PM by PIB Delhi
“ऊर्जा भविष्य को स्वरुप देना: चुनौतियां और अवसर” (एसईएफसीओ-2025) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 23 से 25 अप्रैल, 2025 तक सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा किया जा रहा है। सीएसआईआर-आईआईपी, देहरादून में छात्रों और युवा वैज्ञानिकों द्वारा एसईएफसीओ सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जो ऊर्जा एवं रासायनिक क्षेत्र में नवीन समाधानों पर चर्चा करने तथा सहयोगी अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच है।
“एसईएफसीओ” सम्मेलन का पहला संस्करण 2017 में आयोजित किया गया। वर्तमान 7वां संस्करण एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसका विषय “किफायती ऊर्जा एवं रसायनों के साथ एक सतत भविष्य को बढ़ावा देना” है।
एसईएफसीओ-2025 का उद्घाटन समारोह 23 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रूड़की और माननीय अतिथि के रूप में श्री आलोक शर्मा, निदेशक (आर एंड डी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हुए। डॉ. मनोज श्रीवास्तव, सचिव, एसईएफसीओ -2025 ने अपने उद्घाटन भाषण में एसईएफसीओ की उत्पत्ति एवं प्रासंगिकता और इसकी स्थापना के बाद की यात्रा पर एक अवलोकन प्रस्तुत किया। डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट, निदेशक, सीएसआईआर-आईआईपी और सम्मेलन के मुख्य संरक्षक, ने परम पूज्य पोप फ्रांसिस को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, प्रतिष्ठित मेहमानों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया और सीएसआईआर-आईआईपी में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और भविष्य के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया।
माननीय अतिथि श्री आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में भारतीय रिफाइनरियों द्वारा 2070 तक भारत सरकार के नेट-जीरो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनाए गए दृष्टिकोण एवं उपायों को साझा किया।
अपने मुख्य भाषण में, मुख्य अतिथि प्रोफेसर के के पंत ने हरित एवं सतत ऊर्जा तथा रसायनों के उत्पादन के विभिन्न मार्गों पर बल दिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जब तकनीकों को प्रयोगशाला के माध्यम से व्यावसायिक स्तर पर बढ़ाया जाता है तो नई चुनौतियां उत्पन्न होती हैं। उन्होंने युवा शोधकर्ताओं को इन चुनौतियों से निपटने के लिए लीक से हटकर सोचने और काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस तीन-दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ, युवा वैज्ञानिक और विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग जगत के शोध छात्र अपने-अपने विचारों को व्यक्त करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं में मोनाश विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर पॉल ए. वेब्ले, नॉर्वे के एसआईएनटीईएफ से डॉ. रिचर्ड ब्लोम, साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय, कनाडा के प्रोफेसर समीरा सियाह्रोस्तामी, तोहोकु विश्वविद्यालय, जापान के प्रोफेसर केइची तोमिशिगे और केप टाउन विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका के एसएआरसीएचआई रिएक्शन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एरिक वैन स्टीन उल्लेखनीय रूप से शामिल हैं।
इस सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 300 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में सीएसआईआर-आईआईपी की तकनीकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी शामिल है। एसईएफसीओ-2025 को ओएनजीसी, ईआईएल, बीपीसीएल, क्रिस्टल, आईओसीएल, गेल, एयरबस, एनआरएल, सीपीसीएल और आर एल सॉल्यूशंस का समर्थन प्राप्त है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एके
(Release ID: 2123963)
Visitor Counter : 126