भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टारगेट बिजनेस के प्रस्तावित अधिग्रहण को स्वीकृति दी
Posted On:
23 APR 2025 2:57PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टारगेट बिजनेस के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
कंधारी ग्लोबल बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) कोका-कोला कंपनी (टीसीसीसी) और श्वेप्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एसएचएल) का एक अधिकृत बॉटलर है और राजस्थान में गैर-अल्कोहल पेय (एनएबी) उत्पादों की आपूर्ति और वितरण के व्यवसाय में लगा हुआ है ।
टार्गेट बिजनेस में हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड का उत्तरी गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दीव में एनएबी उत्पादों को तैयार करने, पैकेजिंग करने, आपूर्ति करने और वितरण करने का व्यवसाय शामिल है।
प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहणकर्ता द्वारा टार्गेट बिजनेस के अधिग्रहण से संबंधित है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
***
एमजी/केसी/आईएम/एसके
(Release ID: 2123873)
Visitor Counter : 358