कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.42 करोड़ रुपये का लाभांश का भुगतान किया


केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को औपचारिक रूप से लाभांश चेक प्रदान किया गया

Posted On: 23 APR 2025 5:18PM by PIB Delhi

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत भारत सरकार के उद्यम एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (एजीआईएन) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,42,23,513 रुपये का लाभांश घोषित किया है। लाभांश वितरण निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करता है। एजीआईएन ने अपनी स्थापना के बाद से पहली बार लाभांश भुगतान किया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में लाभांश को औपचारिक रूप से प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट उपस्थित थे। यह घोषणा एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रवीण मलिक के नेतृत्व में एजीआईएन की निरंतर वित्तीय मजबूती और रणनीतिक दृष्टि को दर्शाती है।

2011 में स्थापित, एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड आईसीएआर की वाणिज्यिक शाखा के रूप में कार्य करता है, जो कृषि अनुसंधान और व्यावहारिक कार्यान्वयन को जोड़ता है। एजीआईएन किसानों और उद्यमियों को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे भारत में कृषि-प्रौद्योगिकियों को हस्तांतरित करने, उनका मूल्यांकन करने और उन्हें बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लाभांश घोषणा वित्तीय स्थिरता, संस्थागत जवाबदेही और भारत के कृषि नवाचार इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के अपने व्यापक मिशन के प्रति एगिन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

****

एमजी/केसी/केके/एनजे


(Release ID: 2123858) Visitor Counter : 362
Read this release in: Tamil , English , Urdu