महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

17वें लोक सेवा दिवस पर नवाचार श्रेणी (केंद्र) के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पोषण  ट्रैकर एप्लीकेशन को 2024 का प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया गया


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में 'मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण को बढ़ावा देने' पर एक शानदार सत्र का आयोजन किया गया

सेवा वितरण और प्रभाव को बढ़ाने के लिए अंतर-विभागीय समाभिरूपता, सामुदायिक भागीदारी और पोषण ट्रैकर जैसे तकनीक संचालित दृष्टिकोण की आवश्यकता है :  श्रीमती अन्नपूर्णा देवी

Posted On: 21 APR 2025 9:29PM by PIB Delhi

17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन को नवाचार श्रेणी (केंद्र) के तहत 2024 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से सचिव ने प्राप्त किया।

17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर दोपहर 3:30 से शाम 5:00 बजे तक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता मेंमिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण को बढ़ावा देनाविषय पर एक समर्पित सत्र का भी आयोजन किया गया।

चर्चा के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित थे:

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री अनिल मलिक ने महिला एवं बाल पोषण को आगे बढ़ाने में राष्ट्रीय रणनीति और हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों का अवलोकन प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय पोषण संस्थान की निदेशक डॉ. भारती कुलकर्णी ने साक्ष्य-आधारित स्थानीय रूप से अनुकूलित पोषण प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।

उत्तर प्रदेश की प्रधान सचिव श्रीमती लीना जौहरी और मध्य प्रदेश की प्रधान सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने पोषण 2.0 के तहत राज्य स्तरीय नवाचारों और सफलता की कहानियां साझा की।

अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सेवा वितरण और प्रभाव को बढ़ाने के लिए अंतर-विभागीय समाभिरूपिता, सामुदायिक भागीदारी और पोषण ट्रैकर जैसे तकनीक-संचालित दृष्टिकोणों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने भारत की महिलाओं और बच्चों के लिए सुपोषित, स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के साझा मिशन पर भी बल दिया। इस दौरान उन्होंने नागरिक स्वामित्व और सशक्तिकरण के लिए पोषण ट्रैकर लाभार्थी मॉड्यूल की भूमिका का भी उल्लेख किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव श्री ज्ञानेश भारती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन हुआ। इस दौरान उन्होंने एक मजबूत और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए सभी प्रतिभागियों की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।

वेबकास्ट के माध्यम से देश भर से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस शानदार सत्र में भाग लिया।

****

एमजी/केसी/आरकेजे


(Release ID: 2123344) Visitor Counter : 130
Read this release in: Malayalam , English , Urdu