कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने एनपीएस से संबंधित निरीक्षण तंत्र  के बारे में समीक्षा बैठक का आयोजन किया


विभिन्न मंत्रालय/विभाग राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से संबंधित निरीक्षण तंत्र के जरिए एनपीएस कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करेंगे

Posted On: 16 APR 2025 6:31PM by PIB Delhi

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत आने वाले पेंशनभोगियों सहित केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में, एनपीएस से संबंधित निरीक्षण तंत्र की स्थापना की स्थिति के बारे में तीसरी समीक्षा बैठक 16.04.2025 को सचिव (पेंशन) श्री वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में वित्तीय सलाहकार और 11 मंत्रालयों/विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। इस बैठक में मेसर्स प्रोटीन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक में सचिव (पेंशन) ने एनपीएस में योगदान के लिए केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन से की गई कटौती की समीक्षा की और एनपीएस के वित्तीय ढांचे में केन्द्र सरकार के मान्य योगदान को समय पर जमा करने तथा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण पर जोर दिया। इसके अलावा, विभिन्न मंत्रालयों/विभागों से एनपीएस से संबंधित निरीक्षण तंत्र का गठन करने तथा समिति की समय-समय पर बैठकें आयोजित करने और समय पर पीआरएएन बनाने तथा मासिक अंशदान के प्रेषण के साथ अपनी छमाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया।

बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने छमाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु https://pensionersportal.gov.in/NPS यूआरएल से युक्त एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है।

एनपीएस के कार्यान्वयन की निरंतर समीक्षा से एनपीएस के ढांचे के तहत समय पर धन प्रेषण की प्रक्रिया बेहतर होगी तथा एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों की शिकायतें भी कम होंगी।  

***

एमजी / आरपीएम / केसी / आर


(Release ID: 2122223) Visitor Counter : 1585
Read this release in: English , Urdu , Tamil