भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-I स्कीम-II (पीआईओएफ), पीआईओएफ के कुछ अधिकारियों, क्लेपोंड कैपिटल पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड (क्लेपोंड) और 360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड (360 फंड) द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं और सहयोगियों के माध्यम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा एयर) में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
15 APR 2025 8:07PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-I स्कीम-II (पीआईओएफ), पीआईओएफ के कुछ अधिकारियों, क्लेपोंड कैपिटल पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड (क्लेपोंड) और 360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड (360 फंड) द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं और सहयोगियों के माध्यम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा एयर) में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में पीआईओएफ, पीआई एक्जीक्यूटिव्स, क्लेपोंड और 360 फंड द्वारा अपने निवेश प्रबंधक, 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के माध्यम से अकासा एयर में कुछ शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है।
पीआईओएफ भारत के कानूनों के तहत स्थापित एक ट्रस्ट है और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ वैकल्पिक निवेश कोष के रूप में पंजीकृत है और इसे विभिन्न विकासशील संस्थाओं में महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक इक्विटी निवेश के पोर्टफोलियो के माध्यम से निवेशकों को जोखिम-समायोजित रिटर्न प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
क्लेपोंड पाई फैमिली ग्रुप का सहयोगी है। पाई फैमिली ग्रुप ने विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय निवेश किया है।
360 फंड सेबी के साथ श्रेणी II एआईएफ के रूप में पंजीकृत है और इसे भारत और दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
अकासा एयर घरेलू अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवाएं, अंतर्राष्ट्रीय अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवाएं, एयर कार्गो परिवहन सेवाएं और इन-फ्लाइट बिक्री सहित संबद्ध सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/पीएस/डीए
(Release ID: 2121969)
Visitor Counter : 71