महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर मेघालय का दौरा करेंगी
प्रविष्टि तिथि:
14 APR 2025 7:08PM by PIB Delhi
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर 15 से 17 अप्रैल, 2025 तक मेघालय की तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी।
श्रीमती सावित्री ठाकुर अपनी यात्रा के दौरान मेघालय सरकार के समाज कल्याण विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगी जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वह मेघालय के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट करेंगी और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्वी खासी हिल्स में जिला-स्तरीय समीक्षा करेंगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर 16 अप्रैल को शिलांग में प्रमुख संस्थानों और कल्याण केंद्रों का दौरा करेंगी जिसमें गणेश दास अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर, मावरो में शक्ति सदन और मावकासियांग में एक बाल देखभाल संस्थान शामिल हैं। इसके बाद वह मावसमाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा करेंगी और मनरेगा और पीएमएवाई (जी) के अंतर्गत विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी। वह खलीहशनोंग में एक्वा पार्क-सह-आगंतुक सूचना केंद्र का भी दौरा करेंगी और क्षेत्र में पीएमजीएसवाई सड़कों का निरीक्षण करेंगी।
***
एमजी/केसी/एचएन/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2121799)
आगंतुक पटल : 89