संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट ने द्विराष्ट्रीय शैक्षणिक और अनुसंधान साझेदारी को मजबूत करने के लिए शास्त्री द्विपक्षीय शिक्षा फोरम (एसबीईएफ) 2025 की मेजबानी की

Posted On: 28 MAR 2025 8:58PM by PIB Delhi

शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट (एसआईसीआई) ने 27-28 मार्च, 2025 को शास्त्री द्विपक्षीय शिक्षा फोरम (एसबीईएफ) 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका विषय था "स्थायी शैक्षणिक सहयोग के साथ सीमाओं को जोड़ना"। ग्लोबल अफेयर्स- कनाडा द्वारा वित्त पोषित, यह कार्यक्रम भारतीय विरासत संस्थान और एसआईसीआई के सदस्य परिषद के एक महत्त्वपूर्ण सदस्य के सहयोग से राष्ट्रीय संग्रहालय, जनपथ, नई दिल्ली के परिसर में आयोजित किया गया था।

एसबीईएफ 2025 में 22 कनाडाई और 55 भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से एसआईसीआई के सम्मानित सदस्य परिषद के प्रतिनिधि शामिल थे। इस फोरम ने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत परिवर्तनकारी शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने, भारत-कनाडाई सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय शैक्षणिक तालमेल के भविष्य को आकार देने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में कार्य किया।

इस कार्यक्रम ने भारतीय और कनाडाई संस्थानों के बीच आमने-सामने की बातचीत को सुगम बनाया, जिससे अकादमिक सहयोग के लिए विचारों, विशेषज्ञता और अभिनव समाधानों का समृद्ध आदान-प्रदान हुआ। संस्थागत वैश्विक भागीदारी को बढ़ाने, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम विकसित करने, सहयोगी अनुसंधान को आगे बढ़ाने और टिकाऊ, कार्रवाई योग्य पहल बनाने पर चर्चा केंद्रित थी। एसबीईएफ 2025 ने प्रभावशाली और दीर्घकालिक अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग बनाने के लिए रणनीतिक अंतर्दृष्टि और रूपरेखा भी प्रदान की। अपने इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से, मंच ने संस्थानों को अपने वैश्विक शैक्षणिक पदचिह्न का विस्तार करने, अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को मजबूत करने और संकाय और छात्र आदान-प्रदान के लिए नए अवसरों का पता लगाने के लिए सशक्त बनाया।

शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट (एसआईसीआई) के बारे में

भारत और कनाडा की सरकारों द्वारा संयुक्त घोषणा के माध्यम से 1968 में स्थापित, शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट (एसआईसीआई) एक द्वि-राष्ट्रीय संगठन है जो अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक और शोध सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। एसआईसीआई संकाय और छात्र आदान-प्रदान, शोध फेलोशिप, कौशल विकास कार्यक्रम और संस्थागत भागीदारी की सुविधा प्रदान करता है। दोनों देशों के 196 अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के एक अनूठे नेटवर्क के साथ-जिसमें आईआईटी, आईआईएमएस, एनआईटीएस, एआईआईएमएस, एनएलयू, और भारत और कनाडा के प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल हैं, एसआईसीआई, भारत-कनाडाई शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण शक्ति बनी हुई है।

एमजी/केसी/पीएस


(Release ID: 2121206) Visitor Counter : 104
Read this release in: English , Urdu