पर्यटन मंत्रालय
अतुल्य भारत कंटेंट हब
Posted On:
24 MAR 2025 4:04PM by PIB Delhi
धार्मिक पर्यटन सहित पर्यटन स्थलों और उत्पादों का विकास और संवर्धन, संबंधित राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा किया जाता है। पर्यटन मंत्रालय विभिन्न योजनाओं और पहलों के माध्यम से देश के विभिन्न पर्यटन उत्पादों को विकसित करके और बढ़ावा देकर राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के प्रयासों में सहयोग करता है।
पर्यटन मंत्रालय पर्यटन स्थलों तक सड़क और हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर काम करता है। आरसीएस उड़ान के तहत, पर्यटन मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ सहयोग किया और पहचाने गए 53 पर्यटन मार्गों के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) राशि साझा की।
पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए, भारत में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में स्वचालित मार्ग के तहत 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति है, जो लागू नियमों और कानूनों के अधीन है। होटल, रिसॉर्ट और मनोरंजक सुविधाओं के विकास सहित पर्यटन निर्माण परियोजनाओं में 100% एफडीआई की अनुमति है।
पर्यटन में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए, 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के बाहर स्थित तीन सितारा या उच्च श्रेणी के वर्गीकृत होटल, रोपवे और केबल कार तथा प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र परियोजनाएं, जिनमें न्यूनतम निर्मित फर्श क्षेत्र 100,000 वर्ग मीटर हो, जिसमें विशेष रूप से प्रदर्शनी स्थल या सम्मेलन स्थल या दोनों सम्मिलित हों, को अवसंरचना उप-क्षेत्रों की सामंजस्यपूर्ण मास्टर सूची में शामिल किया गया है।
इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2025-26 में, चुनौती मोड में विकास के लिए पहचाने गए देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों में स्थित होटलों को बुनियादी ढांचा उप-क्षेत्रों की सामंजस्यपूर्ण मास्टर सूची में शामिल करने की घोषणा की गई है।
मंत्रालय ने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और विविध आकर्षणों की खोज में रुचि रखने वाले यात्रियों और हितधारकों के लिए एक व्यापक संसाधन के रूप में 27 सितंबर, 2024 को अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म (आईआईडीपी) का नया संस्करण लॉन्च किया है। आईआईडीपी की नई विशेषताओं में से एक अतुल्य भारत सामग्री हब है - एक व्यापक डिजिटल संग्रह, जिसमें भारत में पर्यटन से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाली चित्रों, फिल्मों, ब्रोशर और समाचार पत्रों का समृद्ध संग्रह है। यह संग्रह विभिन्न प्रकार के हितधारकों के उपयोग के लिए है, जिसमें टूर ऑपरेटर, पत्रकार, छात्र, शोधकर्ता, फिल्म निर्माता, लेखक, प्रभावित करने वाले, सामग्री निर्माता, सरकारी अधिकारी और राजदूत शामिल हैं। आईआईडीपी एक एआई-संचालित उपकरण का उपयोग करता है जो तत्कालीन मौसम अपडेट, शहर की खोज और आवश्यक यात्रा सेवाओं की पेशकश करके आगंतुकों के अनुभवों को व्यक्तिगत बनाता है
यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
एमजी/केसी/पीएस
(Release ID: 2121176)