संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2024 के लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया

Posted On: 11 APR 2025 6:02PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद सेवा चयन बोर्ड, रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 154वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 116वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 792 उम्मीदवारों की योग्यता क्रम की सूची नीचे दी गई है। उपरोक्त पाठ्यक्रमों के प्रारंभ होने की तिथि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in, www.joinindiannavy.gov.in और www.careerindianairforce.cdac.in पर जाएं।

2.   इन सूचियों को तैयार करने में चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

3.   उपर्युक्त सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते कि वे अपने द्वारा दावा की गई जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाण पत्र सीधे अपर भर्ती महानिदेशालय, सहायक जनरल शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), पश्चिम ब्लॉक संख्या III, विंग-I, आर.के.पुरम, नई दिल्ली -110066 को प्रस्तुत करें। ये उनके लिए है जिन्होंने ऐसा पहले से नहीं किया गया है, और दस्तावेज यूपीएससी को नहीं भेजे है।

4. यदि पते में कोई परिवर्तन होता है, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत ऊपर दिए गए पते पर सीधे सेना मुख्यालय को सूचित करें।

5. परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

6. किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के सीगेट के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, एसएसबी/साक्षात्कार से सम्बंधित मामले के लिए, उम्मीदवार पहली पसंद के रूप में सेना के लिए टेलीफोन नंबर 011-26175473 या joinindianarmy.nic.in, पहली पसंद के रूप में नौसेना/नौसेना अकादमी के लिए 011-23010097 या ईमेल: official-navy[at]nic[dot]in या joinindiannavy.gov.in, और पहली पसंद के रूप में वायु सेना के लिए 011-23010231 एक्सटेंशन 7645/7646/7610 या www.careerindianairforce.cdac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें:

***

एमजी/केसी/वीके/एसके


(Release ID: 2121049) Visitor Counter : 321
Read this release in: Tamil , English , Urdu