स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के कोब्रांडेड कार्ड शुभारंभ और वितरित किए


ओडिशा में आयुष्मान वय वंदना योजना भी शुरू की गई

ओडिशा के लिए ऐतिहासिक दिन, क्योंकि लगभग 1 करोड़ परिवार, ओडिशा के लगभग 3.52 करोड़ लोग एबी-पीएमजेवाई के अंतर्गत कवर किए जाएंगे: श्री जेपी नड्डा

"इस योजना के तहत 8.19 करोड़ से अधिक लोग पहले ही इलाज का लाभ उठा चुके हैं और सरकार ने इसके लिए कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं"

"आयुष्मान भारत योजना के परिणामस्वरूप होने वाला खर्च 62 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत हो गया है"

ओडिशा के विकास में एक और उपलब्धि जुड़ी: श्री मोहन चरण माझी

"आयुष्मान भारत योजना पूरे देश के लोगों, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग को लाभान्वित कर रही है"

Posted On: 11 APR 2025 5:23PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने आज कटक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के सह-ब्रांडेड कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर आयुष्मान वय वंदना योजना का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम, ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मुकेश महालिंग और ओडिशा के सांसद एवं विधानसभा सदस्य भी उपस्थित थे।

श्री जे.पी. नड्डा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि एबी पीएम-जेएवाई, दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है जिसके तहत वर्तमान में 62 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जो लगभग 1.3 करोड़ परिवारों, यानी ओडिशा के लगभग 3.52 करोड़ लोगों को जोड़ेगा।"

श्री नड्डा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 8.19 करोड़ से अधिक लोगों ने सेवाएं प्राप्त की हैं और देश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब करीब 61 करोड़ लोग कवर हो चुके हैं। उन्होंने कहा, "पहले इस योजना के तहत 55 करोड़ से ज़्यादा लोग कवर होते थे। फिर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उनके परिवार यानी करीब 36 लाख लोगों को इस योजना में जोड़ा गया। पिछले साल अक्टूबर में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना के तहत कवर किया गया था और अब ओडिशा में आयुष्मान वय वंदना के लागू होने से 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, कवर हो जाएँगे।"

श्री नड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के परिणामस्वरूप खर्च 62 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 100-दिवसीय टीबी गहन उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, ओडिशा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और 16,500 नए मामलों की पहचान की। उन्होंने कहा, "पीएम एबीएचआईएम के तहत, ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 1,411 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।"

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री मोहन चरण माझी ने इस लॉन्च कार्यक्रम को "ओडिशा की विकास गाथा में एक और उपलब्धि" बताया। उन्होंने कहा कि "आज से, ओडिशा के लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा सुविधा मिलेगी। राज्य के बाहर रहने वाले ओडिया लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वे राज्य के बाहर के अस्पतालों में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना से पूरे देश के लोगों, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग को लाभ मिल रहा है।

श्री माझी ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 4,000 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है तथा 5,000 से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य बताया।

श्री जुएल ओराम ने कहा कि इस योजना से ओडिशा के आदिवासियों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि "राज्य के लोग इस योजना के क्रियान्वयन से बहुत खुश हैं।"

श्री मुकेश महालिंग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आयुष्मान भारत और गोपबंधु जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के 3.50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड मिलेंगे और वय वंदना योजना के तहत ओडिशा के 23 लाख बुजुर्गों को भी लाभ मिलेगा।

 

*****

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण/एवीवीवाई और एबी पीएमजेएवाई कार्ड वितरण का शुभारंभ/11अप्रैल2025/1

एमजी/केसी/एचएन/एनजे
 


(Release ID: 2121009) Visitor Counter : 800


Read this release in: Odia , English , Urdu , Tamil