वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और ब्रिटेन के बीच आज लंदन में 13वीं आर्थिक और वित्तीय वार्ता


भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था तथा संबंधित विनियामक निकायों के बीच सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, आपसी और वैश्विक आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग

13वीं ईएफडी का समापन भारत की वित्त मंत्री और यूनाइटेड किंगडम के चांसलर ऑफ एक्सचेकर द्वारा संयुक्त वक्तव्य को अपनाने के साथ हुआ

Posted On: 09 APR 2025 8:46PM by PIB Delhi

भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता (13वीं ईएफडी) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक आज लंदन में आयोजित की गई। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की वित्त मंत्री माननीय रेचल रीव्स के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्च स्तरीय चर्चा की।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वित्त सचिव, आईएफएससीए के अध्यक्ष, सेबी के पूर्णकालिक सदस्य और वित्त मंत्रालय तथा लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। आरबीआई के गवर्नर भी वर्चुअल मोड में इस बैठक में शामिल हुए। ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल में बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर, एफसीए के सीईओ, ट्रेजरी के आर्थिक सचिव और एचएम ट्रेजरी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

दोनों पक्षों ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था में तथा संबंधित विनियामक निकायों के बीच सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। साथ ही आर्थिक विकास के लिए निम्न कार्बन उत्सर्जन को ध्यान में रखते हुए किफायती वित्त और निवेश जुटाने, कराधान मामलों और अवैध वित्तीय प्रवाह सहित पारस्परिक और वैश्विक आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग की बात कही।

दोनों पक्षों ने हाल ही में भारत में ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों द्वारा परिसर स्थापित करने की घोषणा, आईएफएससी गिफ्ट सिटी में प्रत्यक्ष लिस्टिंग पर भारत-ब्रिटेन वित्तीय भागीदारी (आईयूकेएफपी) की रिपोर्ट जारी करने, आईयूकेएफपी के तत्वावधान में हरित वित्त पर निजी क्षेत्र की नई कार्यधारा शुरू करने और फोकस के अन्य नए क्षेत्रों का स्वागत किया।

13वीं ईएफडी का समापन भारत की वित्त मंत्री और यूनाइटेड किंगडम की चांसलर ऑफ एक्सचेकर द्वारा संयुक्त वक्तव्य को अपनाने के साथ हुआ।

अनुलग्नक:

13वीं भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता का संयुक्त वक्तव्य

 

****

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी/डीए


(Release ID: 2120647) Visitor Counter : 121