स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की 8वीं केंद्रीय संस्थान निकाय बैठक की अध्यक्षता की


एम्स दिल्ली द्वारा बनाए गए इंटर एम्स रेफरल पोर्टल का शुभारंभ किया गया

योजना के अंतर्गत स्वीकृत 22 एम्स में से 18 एम्स कार्यान्वित हैं और देश के वंचित एवं दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को अत्याधुनिक, किफायती तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं

उचित मान्यता/प्रमाणन के माध्यम से प्रक्रियाओं और परिणामों में गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और बेहतर प्रशासन एवं रोगी सुविधा के लिए आईटी का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए: श्री जेपी नड्डा

Posted On: 08 APR 2025 10:30PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की 8वीं केंद्रीय संस्थान निकाय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्थापित नए एम्स के सभी अध्यक्षों और कार्यकारी निदेशकों के अलावा एम्स दिल्ली के संस्थान निकाय के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल; नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल; सांसद (लोकसभा) श्रीमती बांसुरी स्वराज; केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ राजीव बहल और आयुष सचिव डॉ वैद्य राजेश कोटेचा उपस्थित थे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

बैठक के दौरान एम्स को शिक्षण, नैदानिक ​​देखभाल और अनुसंधान में उत्कृष्टता संस्थान के रूप में विकसित करने से संबंधित विभिन्न एजेंडा मदों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह ध्यान दिया गया कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत 22 एम्स में से 18 एम्स कार्यान्वित हैं और ये संस्थान देश के वंचित और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को अत्याधुनिक, किफायती तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स दिल्ली द्वारा बनाए गए इंटर एम्स रेफरल पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सभी एम्स को एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और अच्छी कार्यप्रणालियों को साझा करते हुए एक-दूसरे से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रक्रियाओं और परिणामों में गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को उचित मान्यता/प्रमाणन के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना चाहिए तथा बेहतर प्रशासन और रोगी सुविधा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा  कि सिद्धांतों में एकरूपता बनाए रखते हुए, प्रत्येक संस्थान से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने के लिए संचालन में सरलता लाना आवश्यक है।

*****

एमजी/केसी/एसएस/एनजे


(Release ID: 2120323) Visitor Counter : 120
Read this release in: English , Urdu , Punjabi