सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण पर 18वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी: ‘अनुसंधान के माध्यम से महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि और नवीनतम सर्वेक्षण निष्कर्षों में उभरते रुझान’
Posted On:
07 APR 2025 9:12AM by PIB Delhi
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षणों में एकत्र किए गए डेटा के आधार पर सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने के बाद नियमित अंतराल पर राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन करता है। संगोष्ठी एक अकादमिक मंच के रूप में कार्य करती है जहां विशेषज्ञ, शोधकर्ता, शिक्षाविद और विभिन्न संस्थानों के सरकारी अधिकारी सर्वेक्षण के निष्कर्षों पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं और चर्चा करते हैं। अब तक देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में 17 राष्ट्रीय संगोष्ठियां आयोजित की जा चुकी हैं।
इस परंपरा को जारी रखते हुए, एनएसएस के 78 वें दौर के सर्वेक्षण परिणामों पर 18 वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी: बहु सूचक सर्वेक्षण, 79 वां दौर: व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (सीएएमएस) और आयुष पर सर्वेक्षण, असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई), घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस), और उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसआई) का आयोजन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा गोवा विश्वविद्यालय, पणजी में 8 और 9 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है।
इस सेमिनार का उद्घाटन एनएसएस महानिदेशक करेंगे तथा गोवा विश्वविद्यालय के कुलपति भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। विभिन्न विशेषज्ञ समितियों के प्रतिष्ठित सदस्य जिनके मार्गदर्शन में सर्वेक्षण उपकरणों को अंतिम रूप दिया गया था, वे भी अपनी उपस्थिति तथा चर्चाओं में भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस कार्यक्रम में 225 प्रतिभागी भाग लेंगे जिनमें शोधकर्ता, शिक्षाविद, नीति निर्माता और अन्य हितधारक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संगठनों व निजी सर्वेक्षण एजेंसियों के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध संस्थानों के प्रोफेसर/विद्वान भी शामिल होंगे।
18 वें राष्ट्रीय सेमिनार के लिए देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों/कॉलेजों के सहायक प्रोफेसरों, शोधार्थियों और छात्रों, भारतीय सांख्यिकी सेवा के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों, विभिन्न राज्य/केंद्र सरकार के विभागों के अन्य सरकारी अधिकारियों, शोधकर्ताओं, डेटा उपयोगकर्ताओं आदि से लगभग 40 शोध पत्र प्राप्त हुए। पेपर चयन समिति द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद, 14 शोध पत्रों को प्रस्तुति के लिए चुना गया है। सेमिनार में पांच तकनीकी सत्र होंगे जिसके दौरान इन चयनित पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुतियां सेमिनार के उपरोक्त प्रमुख विषयगत क्षेत्रों से संबंधित सर्वेक्षण निष्कर्षों पर आधारित होंगी।
सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें आईसीटी कौशल असमानता, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य बीमा का प्रभाव, युवाओं में डिजिटल योग्यता और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से ऐप-आधारित कैब सेवाओं और डिलीवरी सेवाओं में अंतर्दृष्टि सहित वर्तमान महत्व के उभरते विषयों को व्यापक रूप से शामिल किया जाएगा, जो सभी एनएसएस सर्वेक्षण डेटा पर आधारित हैं। घरेलू प्रकारों में उपभोग पैटर्न और आयुष उपयोग, असंगठित क्षेत्र और उद्योगों से संबंधित अनौपचारिक अर्थव्यवस्थाओं में उत्पादकता से संबंधित विषयों को भी शामिल किया जाएगा।
"एनएसएस संकेतक मूल्य की भविष्यवाणी: एक मशीन लर्निंग दृष्टिकोण ", "ग्रामीण भारत में बहुआयामी गरीबी से जुड़ी विशेषताओं की पहचान करने के लिए एक तंत्रिका नेटवर्क दृष्टिकोण", शीर्षक वाले कागजात बड़े डेटासेट का विश्लेषण करने, पैटर्न को उजागर करने और विभिन्न क्षेत्रों में भविष्यवाणियां या वर्गीकरण करने के लिए उन्नत कम्प्यूटेशनल तकनीकों का उपयोग करते हैं।
शोध पत्रों के अलावा, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण डेटा की उपयोगिता पर हितधारक मंत्रालयों/निजी सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा प्रस्तुतियों पर एक सत्र भी संगोष्ठी की कार्यवाही में शामिल है। संगोष्ठी का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण विषयों पर सूचित चर्चा, नीतिगत सिफारिशें और डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि को सुविधाजनक बनाना है, जो साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और शासन में योगदान देता है।
प्रतिभागियों को खुले पंजीकरण के माध्यम से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पंजीकरण लिंक नीचे दिया गया है:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSea7ooVF5HGOs0__FRZ6KmPE1wcMCIgWAu2EDtcIbALXPomvQ/viewform?usp=header
जो लोग व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाएंगे, उनके लिए यह कार्यक्रम यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे आधिकारिक एमओएसपीआई के यू-ट्यूब चैनल पर यहां देखें: https://www.youtube.com/@GoIStats .
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण और रिपोर्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर जाएं ।
****
एमजी/केसी/बीयू/एमबी
(Release ID: 2119660)
Visitor Counter : 151