लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

लोक सभा अध्यक्ष ताशकंद में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे


लोक सभा अध्यक्ष "सामाजिक विकास और न्याय हेतु संसदीय कार्रवाई" विषय पर सभा को संबोधित करेंगे

लोक सभा अध्यक्ष इस सभा में भाग लेने के साथ ही अन्य संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से भी भेंट करेंगे

ताशकंद यात्रा के दौरान, लोक सभा अध्यक्ष उज़्बेकिस्तान में भारतीय समुदाय के लोगों और भारतीय छात्रों से भी बातचीत करेंगे

Posted On: 04 APR 2025 6:25PM by PIB Delhi

लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला 5 से 9 अप्रैल, 2025 तक ताशकंद में आयोजित हो रही अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे ।

भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; संसद सदस्य, श्री भर्तृहरि महताब; श्री अनुराग सिंह ठाकुर; श्री विष्णु दयाल राम; श्रीमती अपराजिता सारंगी; डॉ. सस्मित पात्रा; श्री अशोक कुमार मित्तल; श्रीमती किरण चौधरी; श्रीमती लता वानखेड़े; श्रीमती बिजुली कलिता मेधी; तथा लोक सभा के महासचिव, श्री उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, श्री पी. सी. मोदी शामिल हैं ।

श्री बिरला "सामाजिक विकास और न्याय हेतु संसदीय कार्रवाई" विषय पर आम चर्चा के दौरान सभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य शासी परिषद, कार्यकारी समिति, स्थायी समितियों सहित आईपीयू के विभिन्न निकायों की बैठकों तथा सभा के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न विषयगत पैनल चर्चाओं में भी भाग लेंगे। सभा में भाग लेने के साथ ही, श्री बिरला अन्य संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों के साथ परस्पर हित के मामलों पर विचार साझा करेंगे। ताशकंद यात्रा के दौरान, श्री बिरला उज्बेकिस्तान में भारतीय समुदाय के लोगों और भारतीय छात्रों के साथ भी बातचीत करेंगे।

***

AM


(Release ID: 2118968) Visitor Counter : 156


Read this release in: English , Urdu