राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुवाहाटी में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को कवर करने वाले एक पत्रकार को हिरासत में लिए जाने की खबर का स्वत: संज्ञान लिया है


आयोग ने असम के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है

Posted On: 03 APR 2025 5:51PM by PIB Delhi

देश के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि 25 मार्च, 2025 को गुवाहाटी में एक डिजिटल समाचार पोर्टल के पत्रकार को पानबाजार पुलिस ने बुलाया और असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड के सामने धरने के बाद हिरासत में ले लिया, जिसे वह कवर करने गया था। पत्रकार ने कथित वित्तीय अनियमितताओं पर बैंक के प्रबंध निदेशक से सवाल किया था, हालांकि उसे हिरासत में लेने का कोई कारण नहीं बताया गया।

आयोग ने पाया है कि अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री सही है, तो यह पत्रकार के मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने असम सरकार के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

25 मार्च, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी बैंक के प्रबंधन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

**..*

एमजी/केसी/आईएम/एसएस


(Release ID: 2118404) Visitor Counter : 213


Read this release in: English , Urdu , Assamese