रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेल ने थोक प्याज परिवहन के लिए कवर किये गए वैगन का उपयोग करती है: 2023-24 में 271 प्याज रेक लोड किए गए


2023-24 में भारतीय रेलवे ने कॉनकॉर के माध्यम से फलों और सब्जियों सहित तापमान-संवेदनशील कार्गो के लिए 27771 रेफ्रिजेरेटेड कंटेनरों का परिवहन किया गया

प्रविष्टि तिथि: 29 MAR 2025 5:33PM by PIB Delhi

प्याज के थोक परिवहन के लिए भारतीय रेलवे पहले से ही ढके हुए वैगनों का उपयोग कर रहा है। 2023-24 के दौरान 271 प्याज रेक लोड किए गए।

हालांकि, प्याज परिवहन के लिए रेफ्रिजेरेटेड वैगनों वाली रेलगाड़ियों की तैनाती के संबंध में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

भारतीय रेलवे कंटेनर कॉरपोरेशन (कॉनकॉर) के माध्यम से रेल आधारित रेफ्रिजरेटेड कंटेनर सेवाएं प्रदान कर रही है, ताकि फलों और सब्जियों सहित तापमान नियंत्रित वातावरण की आवश्यकता वाले कार्गो की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जा सके। 2023-24 के दौरान, कॉनकॉर द्वारा रेल के माध्यम से कुल 27,771 रेफ्रिजरेटेड कंटेनरों की ढुलाई की गई।

कॉनकॉर की तापमान नियंत्रित भंडारण सुविधाएं नासिक, न्यू आजादपुर, दादरी और सोनीपत में लगभग 129 करोड़ रुपये की कुल लागत से स्थापित की गई हैं।

यह जानकारी केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कल राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*******

एमजी/केसी/एमके/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2116653) आगंतुक पटल : 124
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu