रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेलवे के पास मार्च 2024 तक लगभग 4.90 लाख हेक्टेयर भूमि है


रेलवे की अतिरिक्त भूमि को स्वामित्व बरकरार रखते हुए वाणिज्यिक विकास के लिए पट्टे पर दिया गया

Posted On: 29 MAR 2025 5:35PM by PIB Delhi

31.03.2024 तक भारतीय रेलवे के पास कुल भूमि लगभग 4.90 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 8812 हेक्टेयर भूमि विभिन्न उद्देश्यों के लिए पट्टे पर दी गई है। इसमें यात्री सुविधाओं, कार्गो संबंधी सुविधाओं, वाणिज्यिक विकास आदि के लिए लीज/लाइसेंस पर दी गई रेलवे भूमि शामिल है। कुल रेलवे भूमि और कुल पट्टे वाली भूमि का क्षेत्रवार ब्यौरा निम्नानुसार है:

 

(आंकड़े हेक्टेयर में)

क्षेत्रीय रेलवे

कुल रेलवे भूमि

कुल रेलवे भूमि पट्टे पर/लाइसेंस पर

मध्य

31,476

168

पूर्वी

21,082

469

पूर्व मध्य

33,644

2,437

पूर्व तट

23,010

273

उत्तरी

46,447

474

उत्तर मध्य

21,149

220

उत्तर पूर्वी

25,899

326

पूर्वोत्तर सीमांत

48,469

1,214

उत्तर पश्चिमी

27,555

87

दक्षिणी

26,953

365

दक्षिण मध्य

40,600

237

दक्षिण पूर्वी

34,877

970

दक्षिण पूर्व मध्य

23,085

368

दक्षिण पश्चिमी

19,893

197

पश्चिमी

38,275

620

पश्चिम मध्य

23,656

183

मेट्रो

152

0.42

उत्पादन इकाइयाँ

3,989

204

कुल

4,90,211

8,812.42

 

भारतीय रेलवे के पास मौजूद भूमि का उपयोग स्थायी बुनियादी ढांचे जैसे कि पटरियां, स्टेशन, टर्मिनल, कार्यशालाएं, उत्पादन इकाइयां आदि उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त रेलवे की भूमि को सरकारी विभागों, केन्द्रीय विद्यालयों, सार्वजनिक सेवा उपयोगिता प्रदाताओं, निजी क्षेत्रों को रेलवे से संबंधित गतिविधियों जैसे यात्री सुविधाएं, कार्गो संबंधी सुविधाएं आदि के लिए पट्टे/लाइसेंस पर दिया जाता है, जिसका स्वामित्व मौजूदा नीति के अनुसार रेलवे के पास रहता है।

रेलवे की खाली पड़ी अतिरिक्त भूमि, जिसकी निकट भविष्य में परिचालन के लिए आवश्यकता नहीं है, उसे वाणिज्यिक विकास के लिए भूमि को पट्टे पर देने के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। व्यावसायिक रूप से विकसित रेलवे भूमि का स्वामित्व सदैव रेलवे के पास रहता है।

यह जानकारी केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कल राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

**********

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2116652) Visitor Counter : 147


Read this release in: Odia , English , Urdu , Tamil