अंतरिक्ष विभाग
संसद प्रश्न: स्टार्टअप प्रोत्साहन कार्यक्रम
Posted On:
27 MAR 2025 6:58PM by PIB Delhi
इन-स्पेस के पास निम्नलिखित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप प्रोत्साहन कार्यक्रम/योजनाएँ हैं:
- इन-स्पेस सीड फंड योजना नवीन अवधारणा वाले भारतीय अंतरिक्ष स्टार्ट-अप्स को प्रारंभिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना इन स्टार्ट-अप्स को नवीन विचार प्रदर्शित करने और अगले स्तर तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। चयनित स्टार्ट-अप को माइलस्टोन के आधार पर तीन या अधिक किस्तों में अधिकतम 1 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- इन-स्पेस विभेदक मूल्य निर्धारण नीति के अंतर्गत अंतरिक्ष स्टार्ट-अप्स को डीओएस/इसरो, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और प्रक्षेपण सेवाओं की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाने/उपयोग करने के लिए रियायती मूल्य समर्थन प्रदान किया जाता है।
- इन-स्पेस का उद्देश्य अंतरिक्ष उत्पादों को विकसित करने के लिए एनजीईआई को बढ़ावा देकर अंतरिक्ष प्रणाली में व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है, जिससे वैश्विक और घरेलू अंतरिक्ष क्षेत्र की मांगों को पूरा करने के लिए उत्पादन को बढ़ाया जा सकेगा। इस प्रयास के एक भाग के रूप में, प्रौद्योगिकी अंगीकरण निधि (टीएएफ) की स्थापना की गई है, जो अंतरिक्ष क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई एक वित्तपोषण योजना है।
- उपरोक्त के अलावा, प्रासंगिक अंतरिक्ष क्षेत्र में कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरिक्ष स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन सहायता भी प्रदान की जाती है।
इन-स्पेस सीड फंड योजना अंतरिक्ष स्टार्ट-अप और सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (एमएसई) को समर्थन देने के लिए बनाई गई है, जिसका उद्देश्य अभिनव अंतरिक्ष उत्पादों और सेवाओं का विकास करना है। योग्य आवेदकों में प्रारंभिक चरण के स्टार्ट-अप और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग (एमएसई) शामिल हैं, जिनके पास नवीन विचार और परियोजनाएं हैं, जो अंतरिक्ष क्षेत्र में अप-स्ट्रीम/मिड-स्ट्रीम और डाउन-स्ट्रीम चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करती हैं। सीड फंड चयनित आवेदकों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ताकि उन्हें अपने विचारों को जीवन में लाने और अपनी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने में मदद मिल सके। इस सहायता में वित्तपोषण, मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के अवसर तक पहुंच शामिल होगी।
इन-स्पेस ने इन-स्पेस सीड फंड योजना के तहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कृषि, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने के लिए छह भारतीय अंतरिक्ष स्टार्ट-अप को अनुदान प्रदान किया है।
यह जानकारी आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी।
******
एमजी/केसी/जीके
(Release ID: 2116029)