संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं को बेहतर बनाने के उपाय

Posted On: 27 MAR 2025 5:09PM by PIB Delhi

डाकघरों द्वारा उत्पन्न राजस्व की नियमित अंतराल पर कई स्तरों पर निगरानी की जाती है। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय किए हैं:

i. मेल नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन प्रोजेक्ट (एमएनओपी) और पार्सल नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन प्रोजेक्ट (पीएनओपी) को कई स्तरों पर डाक सेवाओं के प्रभावी प्रदर्शन प्रबंधन और निगरानी के लिए लागू किया गया है।

ii. डोर डिलीवरी के समय मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से रियल टाइम डिलीवरी स्टेटस अपडेट उपलब्ध है।

iii. सभी शाखा डाकघरों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों जैसे मोबाइल डिवाइस, थर्मल प्रिंटर, बायोमेट्रिक डिवाइस से लैस किया गया है, जो कर्मचारियों को डाक, वित्तीय, बीमा आदि जैसे विभिन्न लेन-देन डिजिटल तरीके से करने में सक्षम बनाता है।

iv. डाकघर बचत योजना खाताधारकों की पहुंच और सुविधा बढ़ाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ईकेवाईसी, ई-पासबुक आदि जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

v. मशीनीकृत डिलीवरी के माध्यम से पार्सल वितरण में तेजी लाने के लिए नोडल डिलीवरी सेंटर स्थापित किए गए हैं।

यह जानकारी आज संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में दी।

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2115914) Visitor Counter : 131