आयुष
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद आयुष में नैदानिक अनुसंधान बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सक्रिय रूप से शामिल


सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने की पहल

Posted On: 25 MAR 2025 6:11PM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन, केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने आयुष अनुसंधान में अनुसंधान नेटवर्क स्थापित करने और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने की सिफारिशों को लागू करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाए हैं। पिछले तीन वर्षों में, सीसीआरएएस ने आयुर्वेद में साक्ष्य-आधारित प्रगति को बढ़ावा देने के लिए अंतःविषय और एकीकृत अनुसंधान के लिए सहयोगी नेटवर्क विकसित किए हैं। फिलहाल जारी सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं का विवरण अनुलग्नक के रूप में संलग्न है। इसके अलावा, सीसीआरएएस ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं, जैसे मिशन उत्कर्ष, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) कार्यक्रम। इसके अलावा, सीसीआरएएस ने सरकारी आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं, जैसे अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत आयुर्वेद मोबाइल स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एएमएचसीपी-एससीएसपी), अनुसूचित जाति उप-योजना) के तहत प्रजनन और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरसीएच-एससीएसपी और जनजातीय उप-योजना के तहत जनजातीय स्वास्थ्य देखभाल अनुसंधान कार्यक्रम (टीएचसीआरपी-टीएसपी)।

आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में अनुसंधान परिषदों और राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा प्रोटोकॉल को मानकीकृत करने, साक्ष्य-आधारित अनुसंधान करने और आयुष नैदानिक ​​अनुसंधान को एकीकृत करने के लिए विभिन्न अनुसंधान पहल और नैदानिक ​​परीक्षण किए जा रहे हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी आयुष अनुसंधान पोर्टल (https://ayushportal.nic.in.) पर उपलब्ध है।

अनुलग्नक

आयुर्वेद में चल रही सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं का विवरण

क्र.सं.

परियोजना का नाम

सहयोगी संस्थानों का नाम

नैदानिक ​​अनुसंधान परियोजनाएँ

1.

प्रथम सीरोलॉजिकल रिलैप्स सहयोगी परियोजना में  उच्च श्रेणी के सीरस उपकला डिम्बग्रंथि कैंसर में कार्कटोल-एस की प्रभावकारिता, विषाक्तता और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव का अध्ययन करने के लिए चरण II परीक्षण

कैंसर उपचार, अनुसंधान और शिक्षा के लिए उन्नत केंद्र और सीएआरआई, मुंबई

 

2.

एटीटी पर तपेदिक के रोगियों में अतिरिक्त चिकित्सा के रूप में पीटीके की हेपेटोप्रोटेक्टिव गतिविधि का मूल्यांकन - डबल ब्लाइंड यादृच्छिक नियंत्रण नैदानिक ​​अध्ययन

के.एल.ई. उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान अकादमी, बेलगावी

 

3.

पारंपरिक उपचार के अतिरिक्त आयुर्वेदिक हस्तक्षेप की प्रभावकारिता का मूल्यांकन करना तथा बाल चिकित्सा एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएसिडिटी डिसऑर्डर) में एपिजेनेटिक्स, न्यूरो/गट बायोमार्कर और न्यूरोइमेजिंग की परस्पर क्रिया का पता लगाना

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहंस) बेंगलुरु

 

4.

माइग्रेन के प्रबंधन में आयुष एम-3 का डबल ब्लाइंड रैंडमाइज्ड प्लेसबो नियंत्रित मल्टीसेंट्रिक क्लिनिकल परीक्षण

निमहंस, बेंगलुरु

 

5.

पार्किंसंस रोग के अनुकूलित पारंपरिक प्रबंधन के लिए आयुर्वेद चिकित्सीय आहार: क्लिनिकल कॉर्टिकल उत्तेजना न्यूरोइम्यून और ऑटोनोमिक फ़ंक्शन मापदंडों के आकलन के लिए आरसीटी

निमहंस, बेंगलुरु

 

6.

डिस्लिपिडेमिया में मानक देखभाल के अतिरिक्त आयुर्वेद फॉर्मूलेशन त्रिकटु की प्रभावकारिता और सुरक्षा - यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर

 

7.

अस्पष्टीकृत और एनोवुलेटरी महिला बांझपन के प्रबंधन में योग मॉड्यूल के साथ एलोपैथिक रेजिमेन (लेट्रोजोल) की तुलना में आयुर्वेद रेजिमेन (हल्का विरेचन और आंतरिक तेल) की प्रभावकारिता: आरसीटी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मंडी

 

8.

प्रीस्बिक्यूसिस में क्षीरबाला तेल के साथ सामयिक तेल पूलिंग (कर्णपुराण) और अश्वगंधा चूर्ण (टॉपमैक) का पूरक- खोजपूर्ण यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण

संचार और संज्ञानात्मक तंत्रिका विज्ञान संस्थान (आईसीसीओएनएस), शोरनूर, केरल

9.

सिकल सेल रोग के प्रबंधन में हाइड्रोक्सीयूरिया के सहायक के रूप में आयुर्वेदिक उपचार की प्रभावकारिता और सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए संभावित, यादृच्छिक, ओपन-लेबल, ब्लाइंडेड एंड पॉइंट खोजपूर्ण नैदानिक ​​अध्ययन

एम्स, भोपाल

 

10.

सामान्यीकृत चिंता विकार (जीएडी) में आयुष एसआर के उपचार अनुपालन और सहनशीलता का आकलन करने के लिए बहु-केंद्र अध्ययन

श्री बी.एम. कंकनवाड़ी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेलगावी; वैद्यरत्नम पीएस वैरियर आयुर्वेद

 

 

 

कॉलेज, कोटककल; श्री श्री कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस एंड रिसर्च, बेंगलुरु;

 

आदिचुंचनगिरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु

11.

महाराष्ट्र में पारंपरिक आहार खाद्य पदार्थों का सेवन करने वाली स्तनपान कराने वाली महिलाओं में अस्थि खनिज घनत्व के उत्क्रमण में मुक्ता शुक्ति भस्म और सौभाग्य शुन्ति का प्रभाव: यादृच्छिक नियंत्रित प्रारंभिक नैदानिक ​​​​अध्ययन

राष्ट्रीय प्रजनन और बाल स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (एनआइ्रआरआरसीएच-आईसीएमार), मुंबई

 

12.

ग्लोबल लॉन्गिट्यूडिनल स्ट्रेन इमेजिंग तकनीक (जीएलएसआईटी) के माध्यम से किया गया स्थिर कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी) में मानक देखभाल के अतिरिक्त आयुर्वेद हस्तक्षेप (हृदयार्णव रस और हरित्यक्य योग) की प्रभावकारिता का मूल्यांकन - यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण

आयुर्वेदिक कार्डियक रिहैबिलिटेशन सेंटर, माधवबाग, पुणे

 

13.

स्थिर कोरोनरी धमनी रोग के प्रबंधन में आयुर्वेदिक हस्तक्षेप (पुष्कर गुग्गुलु और हरीतकी चूर्ण) पर संभावित डबल ब्लाइंड यादृच्छिक नियंत्रित नैदानिक ​​​​अध्ययन

सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली

14.

मध्यम कुपोषित बच्चों में स्वर्णप्राशन के इम्यूनोमॉडुलेटरी प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए यादृच्छिक डबल ब्लाइंड प्लेसबो नियंत्रण नैदानिक ​​अध्ययन

संजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ

 

15.

प्रजनन आयु वर्ग की गैर-गर्भवती महिलाओं में मध्यम आयरन की कमी वाले एनीमिया के उपचार में आयरन फोलिक एसिड की तुलना में अकेले पुनर्नवादि मंडूरा और द्राक्षावलेह के संयोजन की प्रभावकारिता और सुरक्षा: समुदाय-आधारित थ्री आर्म बहुकेंद्र यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण

आयुष-आईसीएमआर

 

16.

उच्च रक्तचाप से प्रेरित बाएं निलय अतिवृद्धि में अंशुमति क्षीर पाका का यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण

सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली

 

17.

मिशन-उत्कर्ष के तहत पांच जिलों में आयुर्वेद हस्तक्षेपों के माध्यम से किशोर लड़कियों में एनीमिया नियंत्रण

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली; राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), जयपुर, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) का भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान-दिल्ली (आईआईपीएच-डी)

18.

हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले में बुजुर्ग आबादी के बीच जीवन की गुणवत्ता पर आयुर्वेद आहार के 1 उत्तरदाता प्रतिबंधित अध्ययन की खोजपूर्ण श्रृंखला- समुदाय-आधारित अध्ययन

एम्स, बल्लभगढ़

 

 

यह जानकारी केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में दी।

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2115118) Visitor Counter : 81


Read this release in: English , Urdu , Bengali