भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एपिक कंसेशन्स 2 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अशोका कंसेशन्स लिमिटेड और अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के स्वामित्व वाले 11 सड़क विशेष प्रयोजन वाहनों में 100% इक्विटी शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 25 MAR 2025 7:44PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एपिक कंसेशन्स 2 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अशोका कंसेशन्स लिमिटेड और अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के स्वामित्व वाले 11 सड़क विशेष प्रयोजन वाहनों में 100% इक्विटी शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में अशोका कंसेशन्स लिमिटेड ( एसीएल ) और अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड ( एबीएल ) के स्वामित्व वाले 11 विशेष प्रयोजन वाहनों ( लक्ष्य एसपीवी ) में एपिक कंसेशन्स 2 प्राइवेट लिमिटेड ( ) द्वारा 100% इक्विटी शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है ( प्रस्तावित इक्विटी लेनदेन )

ईसी2पीएल EC2PL एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के स्वामित्व और संचालन में कार्य करती है।  इसका स्वामित्व इंफ्रास्ट्रक्चर यील्ड प्लस II और इंफ्रास्ट्रक्चर यील्ड प्लस IIA  (सामूहिक रूप से (आई वाई पी ) के पास है जो दोनों ही बुनियादी ढांचा मजबूत करने के ट्रस्ट की योजनाएं हैं , जो भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत एक अपरिवर्तनीय और निश्चित अंशदायी निवेश ट्रस्ट है और एसईबीआई (वैकल्पिक निवेश निधि) विनियम, 2012 के तहत एसईबीआई के साथ श्रेणी I – बुनियादी ढांचा वैकल्पिक निवेश निधि के रूप में पंजीकृत है। आईवाईपी  II और आईवाईपी IIA का निवेश प्रबंधक ईएएए  इंडिया अल्टरनेटिव्स लिमिटेड (ई आई ए एल ) है जो ईसी2पीएल  की मूल इकाई ईऍफ़एस एल  की अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है

लक्ष्यित एसपीवी ग्यारह सड़क एसपीवी हैं जिन्हें भारत में निगमित किया गया है और जो भारत में सड़कों और राजमार्गों के परिचालन (सरकारी रियायतों के माध्यम से) के व्यवसाय में लगे हुए हैं।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

*****

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2115077) Visitor Counter : 85


Read this release in: English , Urdu , Tamil