निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने भूटान के निर्वाचन आयुक्त उगयेन चेवांग से मुलाकात की

Posted On: 18 MAR 2025 9:36PM by PIB Delhi

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ आज भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में भूटान के निर्वाचन आयुक्त श्री उग्येन चेवांग से मुलाकात की।

यह बातचीत आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में भूटान के 40 वरिष्ठ और मध्यम स्तर के अधिकारियों के लिए चुनाव प्रशासन पर 2 सप्ताह के क्षमता विकास कार्यक्रम के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। भूटान के निर्वाचन आयुक्त भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम आईआईआईडीईएम द्वारा 10 से 21 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस संवादात्मक, केस-स्टडी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें लोकतंत्र की बुनियादी बातें, मतदाता पंजीकरण, रणनीतिक और परिचालन योजना, पार्टी वित्त और अभियान व्यय शामिल हैं। प्रशिक्षण के विषयों में मतदान दिवस की व्यवस्था, मतदाता शिक्षा, आईटी अनुप्रयोग, लैंगिक समावेशिता, परिणाम प्रसारण, चुनावी आस्मिता आदि शामिल थे। नेतृत्व विकास मॉड्यूल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है। सत्रों का नेतृत्व सीईओ, चुनाव आयोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ, राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर (एनएलएमटी) और स्वतंत्र विशेषज्ञ आदि करते हैं।

इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत आईआईआईडीईएम का नियमित हिस्सा हैं।

***

 एमजी/केसी/जेके/एनके


(Release ID: 2114175) Visitor Counter : 28


Read this release in: Urdu , English , Bengali