पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैश्विक भू चुनौतियों से निपटने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में 6 दिवसीय “भू प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला” शुरू होगी


24 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में भारत की स्वामित्व योजना पर मुख्य चर्चा होगी

22 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे; कार्यशाला भू प्रशासन के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन मैपिंग और सीओआरएस तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा

Posted On: 22 MAR 2025 3:36PM by PIB Delhi

पंचायती राज मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर अपने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम और हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (एचआईपीए) के सहयोग से, 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक गुरुग्राम, हरियाणा के एचआईपीए परिसर में भू प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। यह कार्यशाला अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के 22 देशों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगी ताकि वैश्विक स्तर पर भू प्रशासन चुनौतियों से निपटने के लिए नवाचारपूर्ण दृष्टिकोणों की खोज की जा सके। यह छह दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला भारत की अग्रणी स्वामित्व योजना का प्रदर्शन करेगी, जिसने संपत्ति के मालिकों को कानूनी स्वामित्व दस्तावेज प्रदान करने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग करके ग्रामीण बसे हुए क्षेत्रों का सफलतापूर्वक मानचित्रण किया है। इस कार्यशाला में 22 भाग लेने वाले देशों—तुर्कमेनिस्तान, कोलंबिया, जिम्बाब्वे, फिजी, माली, लेसोथो, सिएरा लियोन, वेनेजुएला, मंगोलिया, तंजानिया, उज्बेकिस्तान, इक्वेटोरियल गिनी, किरिबाती, साओ टोमे और प्रिंसिपे, लाइबेरिया, घाना, आर्मेनिया, होंडुरास, इस्वातिनी, कंबोडिया, टोगो और पापुआ न्यू गिनी—के 40 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी भू प्रशासन पर सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में भू प्रशासन और सतत विकास में प्रगति पर चर्चा की जाएगी और ड्रोन-आधारित भू सर्वेक्षण तकनीकों, हाई-रिज़ॉल्यूशन मैपिंग और भू-स्थानिक तकनीकों पर व्यापक सत्र होंगे, जो भू प्रशासन में बदलाव ला सकते हैं। तकनीकी सत्रों में ड्रोन सर्वेक्षण विधियों, डेटा प्रोसेसिंग तकनीकों, ग्राउंड सत्यापन प्रक्रियाओं और जीआईएस एकीकरण का व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा। भारत सर्वेक्षण विशेषज्ञों द्वारा एक पास के गांव में उड़ान योजना और ड्रोन सर्वेक्षण के क्षेत्रीय प्रदर्शन किए जाएंगे, ताकि प्रतिभागियों को इस तकनीक का व्यावहारिक अनुभव मिल सके। अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में भू प्रशासन की आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए क्षेत्रीय दौरे और प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। कटिंग-एज प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए, 24-25 मार्च 2025 को एक ड्रोन प्रदर्शक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 10 ड्रोन प्रदर्शक अपने स्टॉल स्थापित करेंगे, जो ड्रोन-आधारित भू मैपिंग और सर्वेक्षण तकनीकों में नवाचारों को प्रदर्शित करेंगे।

प्रदर्शनी में उच्च परिशुद्धता मानचित्रण, उन्नत ड्रोन सर्वेक्षण प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकी और डेटा-संचालित भू प्रबंधन के लिए जीआईएस उपकरण और अनुप्रयोगों के लिए सर्वेक्षण-ग्रेड ड्रोन प्रदर्शित किए जाएंगे। राज्य सरकारें एंड-टू-एंड प्रोसेस ऑटोमेशन में डिजिटल नवाचार प्रस्तुत करेंगी, जबकि निरंतर संचालन संदर्भ स्टेशन (सीओआरएस) [सीओआरएस नेटवर्क को सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के रूप में भारतीय सर्वेक्षण द्वारा स्थापित किया गया है, जो विकास कार्यों के लिए 5 सेमी सटीकता वाली पोजिशनिंग सेवाएं प्रदान करता है। इस तकनीक का उपयोग सतत विकास और आपदा प्रबंधन के लिए किया जा सकता है] और रोवर्स वास्तविक समय, उच्च सटीकता वाली भू सर्वेक्षण तकनीकों को सामने रखेंगे।

उद्योग भागीदारों में भारत सर्वेक्षण, राज्य भूमि राजस्व विभाग, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, जियो-स्पैटियल वर्ल्ड, हेग्जागन, ट्रिम्बल, एरियो, मार्वल जियोस्पैटियल, आइडिया फोर्ज टेक, और एडब्ल्यू शामिल हैं, जो भूमि शासन के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और समाधानों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, एक श्रृंखला की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें ड्रोन उपयोग मामलों, आर्थो-रेक्टिफाइड इमेजिंग, फीचर-एक्सट्रैक्टेड मानचित्र और ग्राउंड सत्यापन तकनीकें शामिल होंगी। ये प्रदर्शन प्रतिभागियों को उच्च-रिज़ॉल्यूशन मानचित्रण, डेटा सत्यापन और संपत्ति कार्ड के अंतिमकरण पर अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे, जिससे आधुनिक भू प्रशासन प्रथाओं की गहरी समझ विकसित होगी।

 यह कार्यशाला भू प्रशासन की सार्वभौमिक चुनौती को मान्यता देती है, , जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि 2017 की विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आबादी के केवल 30% लोगों के पास कानूनी रूप से पंजीकृत भू अधिकार हैं। इसके विपरीत, भारत की स्वामित्व योजना ने 1:500 के रिज़ॉल्यूशन पर 5 सेमी सटीकता के साथ ग्रामीण बस्तियों को मैप करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया है, जिससे भारत अन्य देशों के लिए एक संभावित मॉडल बन गया है। यह भू अधिकारों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा, जिसमें प्रतिभागी भारत के स्वामित्व मॉडल से सीखकर अपने नागरिकों को स्पष्ट भू स्वामित्व दस्तावेजों के साथ सशक्त करेंगे, जिससे अधिक विश्वसनीय भूमि प्रशासन प्रणालियों का निर्माण होगा। 

अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के एजेंडे के लिए: यहां क्लिक करें

***

एमजी/आरपीएम/केसी/केजे  


(Release ID: 2114077) Visitor Counter : 352


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil