सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
एनएसओ इंडिया और आईआईटी गांधीनगर ने उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके वास्तविक दुनिया की डेटा चुनौतियों से निपटने के लिए हैकथॉन शुरू किया
Posted On:
21 MAR 2025 4:33PM by PIB Delhi
एनएसओ, इंडिया और आईआईटी गांधीनगर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय हैकथॉन आज आईआईटी गांधीनगर परिसर में शुरू हुआ।
इस हैकाथॉन को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह देश भर से प्रतिभाशाली युवाओं को एक साथ लाता है ताकि चिकित्सकों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान ढूंढा जा सके। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से पांच सदस्यों की कुल 700 टीमों ने आधिकारिक सांख्यिकी के क्षेत्र में एआई/एमएल के उपयोग से संबंधित तीन उपयोग मामलों के लिए आवेदन किया। 700 टीमों में से, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वीआईटी वेल्लोर, दिल्ली विश्वविद्यालय, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, प्लाक्षा विश्वविद्यालय, एनएमआईएमएस मुंबई और पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड रिसर्च जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की 19 टीमों को आज से शुरू हुए 36 घंटे के हैकथॉन में भाग लेने के लिए चुना गया है।
उद्घाटन सत्र के दौरान, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एडीजी ने एनएसओ और भारत की आधुनिकीकरण पहलों पर प्रकाश डाला। जिसमें डेटा इनोवेशन लैब, ई-स्टैटिस्टिक्स पोर्टल आदि शामिल हैं। नीति और शासन को आकार देने में डेटा-संचालित समाधानों की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को विकसित भारत के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की भावना के साथ रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक दृढ़ता के साथ समस्याओं को हल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने हैकथॉन के लिए एमओएसपीआई के साथ सहयोग करने के लिए डॉ. रजत मूना और आईआईटी गांधीनगर को भी धन्यवाद दिया।
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक डॉ. रजत मूना ने आधिकारिक सांख्यिकी में सुधार के लिए एआई और डेटा नवाचार का उपयोग करने के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की सराहना की। उन्होंने इस हैकथॉन के लिए मंत्रालय द्वारा साझा किए गए समस्या विवरणों की सराहना की, क्योंकि वे वास्तविक दुनिया की सांख्यिकीय समस्याओं के लिए बहुत प्रासंगिक हैं। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि परिणाम वास्तविक दुनिया की स्थितियों में समस्याओं को सुलझाने में उपयोगी होंगे। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि सभी छात्र या तो पुरस्कार जीतकर या अपने ज्ञान में वृद्धि करके विजेता बनेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी समस्या समाधान कौशल को निखारें तथा डेटा विज्ञान एवं विश्लेषण के क्षेत्र में नवीन विचारों का योगदान दें। इस पहल को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए एनएसओ इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारी और आईआईटी गांधीनगर और अन्य संस्थानों के संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

यह आयोजन नवाचार, सहयोग और सीखने के लिए एक रोमांचक मंच बनने का वादा करता है, जो सांख्यिकीय और डेटा-संचालित निर्णय लेने में भविष्य की प्रगति के लिए मंच तैयार करेगा। यह हैकथॉन 23 मार्च 2025 को विजेताओं की घोषणा के साथ समाप्त होगा।
**********
एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी
(Release ID: 2113834)
Visitor Counter : 112