सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
पीएम-गति शक्ति के अंतर्गत सड़क परियोजनाएं
Posted On:
20 MAR 2025 9:24PM by PIB Delhi
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के विकास और रखरखाव के लिए शीर्ष निकाय हैं। सभी राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं, जिसमें एक्सेस-कंट्रोल्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (एचएससी)/ एक्सप्रेसवे का विकास भी शामिल है, की योजना पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) सिद्धांतों के अनुरूप बनाई गई है।
लगभग 2,474 किलोमीटर में संचालित राष्ट्रीय एचएससी/एक्सप्रेसवे का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (यूटी)-वार ब्यौरा निम्नानुसार है:

तेलंगाना राज्य में लगभग 779 किलोमीटर में चार राष्ट्रीय एचएससी/एक्सप्रेसवे (हैदराबाद-विशाखापत्तनम, सोलापुर-कुरनूल-चेन्नई, इंदौर-हैदराबाद और नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर) विकासाधीन हैं, जिनमें से 415 किलोमीटर लंबाई तक का निर्माण हो चुका है।
सरकार ने तेलंगाना राज्य सहित देश भर में परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
- पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) पोर्टल पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने सहित परियोजना नियोजन अनिवार्य किया गया है।
- भूमि अधिग्रहण (एलए) और निर्माण-पूर्व गतिविधियों के संदर्भ में पर्याप्त तैयारी के बाद परियोजनाएं प्रदान करना
- एल.ए. प्रक्रिया एवं पर्यावरण मंजूरी को सुव्यवस्थित करना
- रेलवे द्वारा जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग) के अनुमोदन की सरल प्रक्रिया
- परियोजनाओं और अनुबंध दस्तावेजों को युक्तिसंगत बनाकर अनुबंध प्रणाली को बढ़ावा देना
- विवाद समाधान तंत्र का पुनरुद्धार
- निधियों की तरलता में सुधार के लिए "आत्मनिर्भर भारत" के अंतर्गत अनुबंध प्रावधानों में छूट
- विभिन्न स्तरों पर परियोजनाओं की आवधिक समीक्षा
यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/केसी/जेके/एनजे
(Release ID: 2113525)
Visitor Counter : 120