उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
भारत दाल ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं के लिए रियायती मूल्य पर मूंग दाल उपलब्ध
Posted On:
19 MAR 2025 5:53PM by PIB Delhi
उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दाल उपलब्ध कराने के लिए जुलाई 2023 में पीएसएफ में चना स्टॉक को खुदरा निपटान के लिए चना दाल में परिवर्तित करके भारत दाल लॉन्च की गई थी। भारत चना दाल को 1 किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया। भारत चना दाल के पहले चरण में खुदरा उपभोक्ताओं को 12.32 लाख मीट्रिक टन भारत चना दाल बेची गई है। भारत दाल कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा देशभर के 1732 शहरों में 25023 स्टेशनरी आउटलेट और मोबाइल वैन के माध्यम से भारत चना दाल का वितरण किया गया।
इसके अलावा भारत (चना) दाल चरण-II के तहत खुदरा वितरण के लिए 3 लाख मीट्रिक टन की अतिरिक्त मात्रा आवंटित की गई है। आवंटित चना स्टॉक को दाल के रूप में और पूरे रूप में 1 किलो के पैक में 70 रुपये प्रति किलोग्राम चना दाल और 58 रुपये प्रति किलोग्राम के एमआरपी पर बेचा जा रहा है। 12-03-2025 तक 1.18 लाख मीट्रिक टन चना दाल और 13,495 मीट्रिक टन साबुत चना बेचा जा चुका है। भारत दाल के चरण-II के तहत, 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3051 स्थिर दुकानों, 8939 मोबाइल वैन और 9 प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से भारत दालों का वितरण सुनिश्चित किया जाता है।
भारत दाल का विस्तार करके इसमें भारत मूंग दाल को शामिल किया गया है। इसके लिए पीएसएफ बफर में मूंग स्टॉक को मूंग दाल में परिवर्तित किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को रियायती मूल्य पर खुदरा बिक्री की जा सके। इसके अलावा भारत दाल का विस्तार करके इसमें मसूर दाल को भी शामिल किया गया है। इसके लिए पीएसएफ बफर में मसूर स्टॉक को मसूर दाल में परिवर्तित किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को 89 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर खुदरा बिक्री की जा सके।
भारत चना दाल के चरण-I का मूल्यांकन भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा किया गया है। भारत दाल के वितरण में अधिकतम पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए, एजेंसियों को नियमित रूप से भारत दाल के वास्तविक समय वितरण फ़ोटो बनाए रखने और दैनिक आधार पर विभाग के साथ बिक्री प्रगति साझा करने का निर्देश दिया जाता है। स्टॉक मूवमेंट, बिक्री प्रगति की निगरानी और परिचालन चुनौतियों का समाधान करने के लिए एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाती हैं।
चरण-II के अंतर्गत भारत ब्रांड दालों का वितरण तीन केंद्रीय सहकारी संगठनों जैसे कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड), केन्द्रीय भंडार और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) द्वारा अपने स्वयं की दुकानों, मोबाइल वैन, ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों और बड़ी चेन खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से किया जाता है।
यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने बुधवार को लोक सभा में दी।
***
एमजी/केसी/पीसी/एसके
(Release ID: 2112983)