सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: पीएम-दक्ष योजना का प्रचार

Posted On: 18 MAR 2025 2:05PM by PIB Delhi

पीएम-दक्ष योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जातियों (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (डीएनटी), सफाई कर्मचारियों, जिसमें पैनलबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से कचरा बीनने वाले लोग भी शामिल हैं, को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। वर्ष 2022-23 तक प्रशिक्षित व्यक्तियों का प्रतिशत जिन्होंने प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त किया है या अपना स्वयं का उद्यम शुरू किया है, 56.40 प्रतिशत है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तीन निगम योजना के तहत कार्यान्वयन एजेंसियां ​​हैं, जो प्रशिक्षुओं द्वारा बताई गई शिकायतों या मुद्दों को दूर करने और उपचारात्मक उपाय करने के लिए जिम्मेदार हैं। लक्षित समूह के बीच पीएम-दक्ष योजना को बढ़ावा देने के लिए देश में प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। प्रशिक्षण संस्थान जागरूकता शिविरों का आयोजन करके क्लस्टर/समुदायों तक पहुंचकर और योजना के बारे में जागरूकता फैलाकर लक्षित समूह के बीच जागरूकता भी फैलाते हैं।

योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएम-दक्ष योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थानों के पैनल में शामिल करने के प्रस्तावों की जांच करने के लिए एक परियोजना मूल्यांकन समिति (पीएसी) का गठन किया जाता है। समिति अनुमोदन के लिए कुछ मापदंडों के आधार पर प्रशिक्षण संस्थानों के नामों की सिफारिश करती है।

कौशल मानकों को पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों को अपने केंद्रों को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) पोर्टल से मान्यता प्राप्त और संबद्ध होना आवश्यक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रशिक्षण केंद्र कौशल मानक और आवश्यक बुनियादी ढांचे को पूरा करते हैं ताकि उनके केंद्रों को नौकरी की भूमिकाओं के अनुसार स्मार्ट बनाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद, संबंधित क्षेत्र कौशल परिषद (एसएससी) या मूल्यांकन निकायों के माध्यम से प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन और प्रमाणन किया जाता है और प्रमाणित प्रशिक्षुओं को वेतन-रोजगार या स्वरोजगार में प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाते हैं। वर्तमान में पीएम-दक्ष योजना के अंतर्गत कोई प्रशिक्षण संस्थान सूचीबद्ध नहीं है।

योजना के अंतर्गत प्रमाणित प्रशिक्षुओं के उचित प्लेसमेंट के लिए उद्योगों या अन्य प्रतिष्ठानों के साथ गठजोड़ करना सूचीबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण संस्थानों को अंतिम किस्त तभी जारी की जाती है जब वे प्रमाणित प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट का विवरण प्रस्तुत करते हैं। प्रशिक्षण के बाद, उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से प्रशिक्षण सहायता के रूप में वजीफा भी दिया जाता है, जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार उपस्थिति मानदंडों को पूरा करते हैं।

आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने यह जानकारी दी।

***

एमजी/केसी/एचएन/एचबी


(Release ID: 2112260) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu , Tamil