इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएलआई का कार्यान्वयन

Posted On: 18 MAR 2025 2:00PM by PIB Delhi

जुलाई, 2021 में 6,322 करोड़ रुपये के कुल बजट के साथ स्पेशलिटी स्टील के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य देश में 'स्पेशलिटी स्टील' के विनिर्माण को बढ़ावा देना और पूंजी निवेश को आकर्षित करके आयात को कम करना है। मंत्रालय द्वारा नियमित तौर पर योजना के प्रदर्शन की निगरानी की जाती है। स्पेशलिटी स्टील के लिए पीएलआई योजना की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है:-

 

चयनित कंपनियों द्वारा योजना अवधि के दौरान प्रतिबद्धता

31 दिसंबर , 2024 तक वास्तविक उपलब्धि

निवेश (करोड़ रु. में)

27,106

18,850

उत्पादन ('000टी में)

7,940

1258

(वित्त वर्ष 24-25 में 928)

रोजगार (संख्या में)

14,760

8,930

प्रोत्साहन संवितरण (रु.करोड़)

--

48 *

वित्त वर्ष 2024-25 में संवितरण दावा

 

कंपनी के आकार की परवाह किए बिना व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:-

  1. पीएलआई योजना के लिए समर्पित वेब पोर्टल का शुभारंभ और मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार।
  2. योजना में भाग लेने में रुचि व्यक्त करने वाली कंपनियों के साथ लगातार वेबिनार आयोजित किए जाते हैं।

यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

 

एमजी/आरपी/केसी/केके/एसवी


(Release ID: 2112245) Visitor Counter : 86


Read this release in: English , Urdu , Tamil