सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डेटा सूचना विज्ञान और नवाचार प्रभाग एवं आईआईआईटी-दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन

Posted On: 17 MAR 2025 3:12PM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की डेटा इनोवेशन लैब घटक क्षमता विकास योजना के अंतर्गत, नवाचार इकोसिस्टम बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की परिकल्पना की गई है। इस साझेदारी से आधिकारिक सांख्यिकी में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए अकादमिक विशेषज्ञता का लाभ मिलने की उम्मीद है।

आईआईएम नागपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईआईटी वडोदरा, आईआईटी गांधीनगर और महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी को अंतिम रूप दिए जाने पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाते हैं।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

**.*

एमजी/केसी/बीयू/एसएस


(Release ID: 2111834) Visitor Counter : 71


Read this release in: English , Urdu , Tamil