विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन ने राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाला

Posted On: 17 MAR 2025 2:24PM by PIB Delhi

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन को राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के सीईओ का कार्यभार सौंपा। प्रोफेसर करंदीकर राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001QZXC.jpg

इसके साथ ही, डॉ. शिवकुमार ने एएनआरएफ के सीईओ का कार्यभार संभाल लिया है। इसका उद्देश्य अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) की शुरुआत करना, उसे विकसित करना और बढ़ावा देना तथा भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों और आरएंडडी प्रयोगशालाओं में अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को आगे बढ़ाना है।

डॉ. शिवकुमार पहले माइक्रोसॉफ्ट में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ), एनर्जी इंडस्ट्री, एशिया के पद पर कार्यरत थे। वे आईआईटी मद्रास और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (2021) के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार विजेता हैं। वे आईईईई (2010) के फेलो, इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (2015) के फेलो, एसीएम प्रतिष्ठित वैज्ञानिक (2010), माइक्रोसॉफ्ट गोल्ड क्लब (2024) और टेक्नोलॉजी रिव्यू टीआर 100 युवा इनोवेटर (1999) भी हैं।

एएनआरएफ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुसार देश में वैज्ञानिक अनुसंधान की उच्च-स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए एक शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करेगा।

एएनआरएफ उद्योग, शिक्षा जगत, सरकारी विभागों और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग स्थापित करेगा, तथा वैज्ञानिक और संबंधित मंत्रालयों के अलावा उद्योगों और राज्य सरकारों की भागीदारी और योगदान के लिए एक इंटरफेस तंत्र तैयार करेगा।

***

एमजी/केसी/एके/एचबी

 


(Release ID: 2111799) Visitor Counter : 81


Read this release in: English , Urdu , Tamil