विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: हब और स्पोक योजना

Posted On: 12 MAR 2025 3:35PM by PIB Delhi

भारत सरकार के एक संवैधानिक निकाय, अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन (एएनआरएफ) ने 'त्वरित नवाचार और अनुसंधान के लिए साझेदारी (पीएआईआर)' नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों की शोध क्षमता को प्रोत्साहन देना है जहां अनुसंधान एक प्रारंभिक चरण में है, लेकिन जिनमें एक 'हब और स्पोक' ढांचे में अच्छी तरह से स्थापित शीर्ष स्तरीय शोध संस्थानों के साथ उन्हें जोड़कर एक मेंटरशिप मोड में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। पीएआईआर कार्यक्रम के उद्देश्यों में शामिल हैं; पर्याप्त प्रभाव और परिणाम के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी अनुसंधान में सहयोग करना; विभिन्न संस्थानों के बीच सफल और उत्पादक सहयोगी नेटवर्क को बढ़ावा देना; और (i) उन्नत अनुसंधान अवसंरचना और क्षमताओं का निर्माण और उन्नयन करना, (ii) अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाना और (iii) सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुसंधान संस्कृति के समावेश को सुविधाजनक बनाकर संस्थानों की उन्नति को प्रोत्साहन देना है।

पीएआईआर कार्यक्रम के लिए पांच वर्षों के लिए 1500 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें चयनित प्रत्येक पीएआईआर नेटवर्क को अधिकतम 100 करोड़ रुपये तक का वित्त पोषण प्रदान किया जाएगा, जिसमें हब के लिए 30 प्रतिशत और स्पोक संस्थानों के लिए 70 प्रतिशत निधियां होंगी। यह परिकल्पना की गई है कि चयनित स्पोक के साथ मिलकर हब से निर्दिष्ट संकेतक विषयों में संभावित रूप से महत्वपूर्ण परिणामों के साथ प्रतिस्पर्धी, प्रभावशाली शोध प्रस्ताव पेश करने की आशा की जाती है। जीवंत पीएआईआर नेटवर्क, जिसमें प्रत्येक में एक हब और कई स्पोक संस्थान शामिल हों, जिसमें कई विभागों के संकाय शामिल हों जो कई विषयों में उत्कृष्ट शोध कर रहे हों, एक सहयोगी सक्षम वातावरण में ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे विशेषज्ञों के लिए नवाचार और अनुसंधान और देश की प्रगति के लिए लाभदायक होने की संभावना है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/


(Release ID: 2110913) Visitor Counter : 47


Read this release in: English , Urdu