अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने पीएमजेवीके के कार्यान्वयन और प्रगति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय समीक्षा बैठक की

प्रविष्टि तिथि: 12 MAR 2025 11:27AM by PIB Delhi

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार की अध्यक्षता में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और एनवीएस तथा केवीएस जैसे सीजीओ में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के कार्यान्वयन और प्रगति का आकलन करने के लिए एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

अधिकारियों ने योजना की भौतिक और वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें भागीदारी करने वाली संस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान भी निकाला। बैठक के दौरान केंद्र-राज्य सहयोग के महत्व पर बल देते हुए देश भर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पीएमजेवीके के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

***

एमजी/केसी/एसएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2110645) आगंतुक पटल : 358
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Punjabi , Gujarati