वस्त्र मंत्रालय
संसद प्रश्न: वस्त्र क्षेत्र में उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा
Posted On:
11 MAR 2025 12:15PM by PIB Delhi
निर्यात सहित वस्त्र क्षेत्र की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं/पहलों को क्रियान्वित कर रही है, जिनमें एकीकृत वस्त्र पार्क योजना (एसआईटीपी), एकीकृत प्रसंस्करण विकास योजना (आईपीडीएस), उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम), समर्थ - वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए योजना एटीयूएफएस, रेशम समग्र-2, राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) और राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) शामिल हैं।
कपड़ा उद्योग की संपूर्ण मूल्य-श्रृंखला के लिए एकीकृत बड़े पैमाने पर और आधुनिक औद्योगिक अवसंरचना सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से, सरकार ने 2021-22 से 2027-28 की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रुपये के योजना परिव्यय के साथ ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड साइटों पर 7 (सात) पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 साइटों को अंतिम रूप दिया है: तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती)। एक बार पूरा हो जाने पर, यह उम्मीद की जाती है कि प्रत्येक पीएम मित्र पार्क लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा और लगभग 3 लाख (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
पीएम मित्र पार्क योजना के अंतर्गत अब तक 18,500 करोड़ रुपये से अधिक की संभावित निवेश क्षमता वाले निवेश समझौता ज्ञापनों/प्रस्तावों पर हस्ताक्षर/प्राप्त हुए हैं। पीएम मित्र पार्क अमरावती महाराष्ट्र के संबंध में, 111 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे के विकास की निविदा को अंतिम रूप दिया गया है और कार्य आदेश जारी किया गया है।
यह जानकारी केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया है।
आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी गई है।
***
एमजी/केसी/एसजी
(Release ID: 2110158)
Visitor Counter : 75