कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीएल ने गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाया: जून 2025 तक 8,000 से अधिक गृहणियां प्राथमिक उपचारकर्ता बन जाएंगी

Posted On: 01 MAR 2025 1:07PM by PIB Delhi

एक ऐतिहासिक पहल के तहत, कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), जो अपनी अत्यधिक मशीनीकृत खदानों और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाती है, ने बड़े पैमाने पर 'गृहणियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम' शुरू किया है। कार्यस्थल और अपने कर्मचारियों के घरों में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाकर, एनसीएल एक प्राथमिक देखभाल के प्रति जागरूक समुदाय को बढ़ावा दे रहा है और तैयारी की संस्कृति को मजबूत कर रहा है। इस पहल का लक्ष्य जून 2025 तक एनसीएल परिवार की 8,000 गृहणियों को शामिल करना है।

26 जनवरी 2025 को शुरू किए गए गृहणियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम ने मात्र एक महीने में सभी परियोजनाओं में आयोजित विभिन्न सत्रों में लगभग 1,500 गृहणियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। एनसीएल की गृहणियों को प्राथमिक चिकित्सा में बदलने से उनके परिवारों का कल्याण और खुशहाली बढ़ती है और साथ ही साथ चिकित्सकों पर बोझ भी कम होता है।

चूंकि गृहिणियां अक्सर घर पर चिकित्सा संबंधी आपात स्थितियों के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाली होती हैं, इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें महत्वपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत और प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए ज्ञान और आत्मविश्वास देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम व्यावहारिक कौशल और जागरूकता पर जोर देता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागी वास्तविक जीवन परिदृश्यों में प्राथमिक चिकित्सा उपायों को लागू कर सकें।

अब तक चलाए गए सबसे बड़े सामुदायिक प्राथमिक चिकित्सा अभियानों में से एक, यह पहल कोयला खनन क्षेत्र में विशेष महत्व रखती है, जहां स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण सर्वोपरि है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गृहिणियों को जलने, कटने, दम घुटने, जहर, मामूली चोटों, गर्मी से संबंधित बीमारियों और यहां तक ​​कि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सहित सामान्य चिकित्सा स्थितियों का प्रबंधन करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान के साथ प्रशिक्षित करना है। एनसीएल के इन-हाउस मेडिकल पेशेवरों द्वारा संचालित, प्रशिक्षण प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और क्षमता को बढ़ाता है, जिससे वे समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सक्षम होते हैं।


सामुदायिक कल्याण और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता इस बड़े पैमाने की पहल से स्पष्ट है। गृहणियों को सशक्त बनाकर, एनसीएल केवल प्राथमिक चिकित्सा की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को संबोधित कर रहा है, बल्कि सिंगरौली क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहा है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/केएल/एनके


(Release ID: 2107236) Visitor Counter : 72


Read this release in: English , Urdu , Tamil