संसदीय कार्य मंत्रालय
गुजरात के वित्त मंत्री ने वर्ष 2025-26 के लिए नेवा द्वारा डिजिटल बजट प्रस्तुत किया
Posted On:
21 FEB 2025 3:19PM by PIB Delhi
गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनु देसाई ने कागज रहित शासन के प्रति एक कदम उठाते हुए विधानसभा में राष्ट्रीय ई विधान एप्लीकेशन (नेवा) द्वारा डिजिटल रुप से वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय ई विधान एप्लीकेशन डिजिटल इंडिया पहल के तहत एक परिवर्तनकारी परियोजना है, जिसका लक्ष्य कागज रहित और डिजिटल राज्य विधायी प्रक्रिया के साथ देश में शासन परिदृश्य में परिवर्तन करना है।
*****
एमजी/आरपी/केसी/एजे
(Release ID: 2105260)
Visitor Counter : 104