युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने 26वीं महाराष्ट्र राज्य अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया


महाराष्ट्र की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स मीट चंद्रपुर में भव्यता के साथ आरंभ

Posted On: 20 FEB 2025 7:14PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे और महाराष्ट्र के विधायक और राज्‍य सरकार के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज चंद्रपुर में 26वीं महाराष्ट्र राज्य अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के तत्वावधान में गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरौली द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय खेल महोत्सव के रूप में आयोजित करने का सम्मान प्राप्त हुआ है।

उद्घाटन समारोह में श्रीमती रक्षा खडसे ने कहा कि खेल उभरता हुआ उद्योग है और यह युवाओं के लिए करियर में अपार अवसर प्रदान कर सकता है। उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए गोंडवाना विश्वविद्यालय को बधाई दी और युवा मस्तिष्‍क को आकार देने और अनुशासन, टीम वर्क और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में खेल के महत्व पर बल दिया। उन्होंने देश भर में खेलों को बढ़ावा देने और उभरती प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता पर बल दिया। राज्य मंत्री ने पूरे महाराष्ट्र से हजारों युवा एथलीटों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजन की सावधानीपूर्वक योजना बनाने और कार्यान्वयन के लिए सराहना व्यक्त की।

स्पोर्ट्स मीट में लड़कों और लड़कियों के लिए 8 खेल विधाएं - कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स और शतरंज शामिल हैं, जिनमें 3500 से अधिक एथलीटों की भागीदारी की संभावना है। चंद्रपुर और बल्लारपुर वन क्षेत्र में कई स्थानों पर मैच आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सुबह और शाम के सत्र में प्रतियोगिताएं होंगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने और युवा प्रतिभाओं को पोषित करने के सरकार के दृष्टिकोण का प्रमाण है। श्रीमती रक्षा खडसे ने ऐसी पहलों का समर्थन करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो भविष्य के चैंपियनों की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

श्रीमती खडसे ने कहा कि चंद्रपुर महाराष्ट्र में खेल उत्कृष्टता अभियान का नेतृत्व करेगा। उन्‍होंने चंद्रपुर में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के समर्थन के लिए संकल्प व्यक्त किया।

माननीय विधायक (महाराष्ट्र) श्री सुधीर मुनगंटीवार, जिला कलेक्टर चंद्रपुर श्री विनय गौड़ा जी.सी., जिला खेल अधिकारी चंद्रपुर श्री अविनाश पुंड और पूर्व उपमहापौर चंद्रपुर श्री राहुल पावड़े सहित एथलीटों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2105106) Visitor Counter : 175
Read this release in: English , Urdu