रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की चल रही जांच से संबंधित कुछ भ्रामक मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण

Posted On: 18 FEB 2025 8:16PM by PIB Delhi

आज कुछ मीडिया रिपोर्टों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर आरपीएफ जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया, जो “गलत और भ्रामक” है।   

उत्तर रेलवे ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति द्वारा 100 से अधिक व्यक्तिगत बयान एकत्र किए जा रहे हैं। ऐसे सभी बयान प्राप्त करने के बाद, समिति गहन परीक्षण करेगी, जिसमें घटनाओं के सटीक क्रम को स्थापित करने के लिए प्रति-प्रश्न करना शामिल है। समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

यह सूचित किया जाता है कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही जांच के अलावा कोई अन्य जांच नहीं की जा रही है।

भारतीय रेलवे, मीडिया कंपनियों से इस संबंध में उच्च स्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने का आग्रह करता है। यदि कोई ऐसी जानकारी है, जो उच्च स्तरीय समिति को जांच प्रक्रिया में मदद कर सकती है, तो कृपया इसे सीधे समिति के सदस्यों के साथ साझा करें: - pccmnr25[at]gmail[dot]com और/या pcsc@nr.railnet.gov.in

***

एमजी /आरपीएम/ केसी / जेके/डीए


(Release ID: 2104508) Visitor Counter : 222


Read this release in: English , Urdu , Punjabi